World News

शपथ ग्रहण करते ही अमेरिकी राष्ट्रपति को मिलेगा POTUS और उनकी पत्नी को मिलेगा FLOTUS, जानिए आख़िर यह है क्या ?

इस ख़ास दिन को एक और महत्वपूर्ण व्यवस्था ट्विटर के सोशल मीडिया पर आने के बाद से हुआ शुरू

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
वाशिंगटन  : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन 20 जनवरी को इनॉग्रेशन डे के दिन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं। यह दिन जहां अमेरिका के लिए ख़ास होगा वहीं दुनिया के लिए भी कौतुहल भरा होता है कि नए राष्ट्रपति देश के नाम अपने संबोधन में क्या बोलेंगे और उनकी क्या नीतियां होंगी जो विश्व पटल पर असर डालेंगी। 
लेकिन अमेरिका के इतिहास में इस ख़ास दिन को एक और महत्वपूर्ण व्यवस्था ट्विटर के सोशल मीडिया पर आने के बाद से शुरू हुआ है यह बात शायद बहुत ही कम लोगो को पता होगी। जानकारी के लिए बताते हैं कि 20 जनवरी को रात 12 बजकर एक मिनट से किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए ट्विटर अकाउंट भी पिछले राष्ट्रपति ने शपथ लेने के बाद बने नए राष्ट्रपति को स्थानांतरित किया जाता है। यानि जो बाइडेन का नया ट्विटर अकाउंट @POTUS हो जायेगा। 
इस बात की जानकारी देते हुए नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बताया अब मेरा ट्‍विटर अकाउंट @POTUS होगा, हालांकि शपथ ग्रहण करने तक के लिए मैं @JoeBiden ट्विटर अकाउंट का इस्तेमाल कर रहा हूं।
गौरतलब हो , पिछले दिनों अमेरिका में मचे बवाल के बाद ट्‍विटर ने निवर्तमान डोनाल्ड ट्रंप को दिए गए इस अकाउंट को बैन कर दिया था। लेकिन अब 20 जनवरी को शपथ के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक ट्‍विटर हैंडल @POTUS को ट्रंप से वापस लेकर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बाइडेन को सौंप दिया जाएगा। इसको लेकिन भी राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्विटर पर पक्षपात करने का आरोप लगाया था।
अमेरिका के इतिहास में हालाँकि यह पहला मौका नहीं होगा जब @POTUS का निवर्तमान हो रहे राष्ट्रपति से शपथ लेने के बाद बने नए राष्ट्रपति को यह अकाउंट ट्रांसफर होगा। इससे पहले भी ओबामा से यह ट्विटर हैंडल ट्रंप को ट्रांसफर हुआ था।
अब बताते हैं कि यह अकाउंट होता क्या है। दरअसल, POTUS का अर्थ होता है President of the United States यानी President of the United States का ही शॉर्ट फार्म होता है। वहीं POTUS की ही तरह अमेरिका की प्रथम महिला को FLOTUS कहा जाता है जिसका अर्थ होता है First Lady of the United States यह ट्विटर हैंडल अभी वर्तमान में मेलानिया ट्रंप FLOTUS है यह भी शपथ ग्रहण के बाद जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन को मिलेगा। गौरतलब हो की जिल बाइडेन से पहले अमेरिकी नव निर्वाचित राष्ट्रपति की पहली पत्नी नीलिया हंटर बाइडेन थी जो पेशे से अध्यापिका थीं और वर्ष 1972 में एक कार दुर्घटना में मारी गयीं। जिनकी मृत्यु के बाद जो बाइडेन ने जिल बाइडेन से शादी वर्ष 1977 में शादी की। 

Related Articles

Back to top button
Translate »