-एसपी ने विभिन्न हेलीपैड़ों और पैदल मार्ग का किया निरीक्षण
-यात्रियों से पूछी उनकी समस्याएं
रुद्रप्रयाग । यात्रियों के साथ घोड़े-खच्चर संचालकों द्वारा की जा रही मनमानी और ब्लैक में बेचे जा रहे हेवाई सेवा टिकट के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने कड़ा रूख अपना दिया है। पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को केदारनाथ-गौरीकुंड पैदल मार्ग के साथ ही विभिन्न हेलीपैडों का निरीक्षण किया। इस दौरान अव्यवस्थाओं को दूर करने के सख्त निर्देश दिये गये।
दरअसल, केदारनाथ यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्री केदारनाथ-गौरीकुंड पैदल मार्ग घोड़े-खच्चर संचालकों पर अभद्रता का आरोप लगा रहे हैं। कुछ यात्रियों की शिकायत है कि घोड़े-खच्चर इतने हैं कि पैदल मार्ग पर पैदल यात्रियों के लिये चलने की कही कोई जगह नहीं है। जबकि कई घोड़े-खच्चर संचालक यात्रियों को आधे रास्ते में छोड़ रहे हैं और मनमाना दाम वसूल रहे हैं। पैदल चलने वाले यात्रियों पर घोड़े-खच्चरों का हल्का धक्का लगता है तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
वहीं केदारनाथ के लिये उड़ाने भरने वाली हेली सेवाओं के खिलाफ भी लगातार शिकायतें मिल रही हैं। ऑन लाइन एडवांस बुकिंग होने के बावजूद भी यात्रियों को केदारनाथ नहीं भेजा रहा है। यात्रियों को कई दिनों तक इंतजार कराया जा रहा है। साथ ही टिकट को ब्लैक में बेचा जा रहा है। यात्रियों की ओर से शिकायतें मिलने के बाद पुलिस प्रशासन ने कड़ा रूख अपनाया है।
पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण ने बुधवार को गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यात्रियों से वार्ता करते हुये उनकी समस्याएं पूछी। श्री मीणा ने कहा कि पैदल मार्ग पर यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कतें नहीं होने दी जाएंगी। घोड़े-खच्चर संचालकों के खिलाफ कुछ शिकायतें मिली हैं। सभी घोड़ा-खच्चर संचालकों को सख्त निर्देश दिये गये हैं। यदि घोड़े-खच्चर संचालक यात्रियों के साथ मनमानी और अभद्रता करते हैं तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। पुलिस अधीक्षक श्री मीणा ने विभिन्न हेलीपैड़ों का निरीक्षण भी किया।
सभी हेली सेवा संचालकों को सख्त निर्देश देते हुये उन्होंने कहा कि यात्रियों के साथ किसी भी प्रकार की मनमानी नहीं होने दी जायेगी। यदि कही से भी ब्लैक टिकट मिलने की शिकायत आती है तो संबंधित हेली सेवा के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।