DEHRADUNUttarakhand

रिलायंस ज्वैलरी शोरुम लूट प्रकरण में पुलिस को मिले अहम सुराग

रिलायंस ज्वैलरी शोरुम लूट प्रकरण में पुलिस को घटना से पहले अभियुक्तों के रुकने के संबंध में मिले अहम सुराग

घटना से पहले सैलाकुई क्षेत्र में बंजारा गली तिराहे में किराए का कमरा लेकर अपने साथियों के साथ रुका था मुख्य अभियुक्त प्रिंस

सीसीटीवी फुटेज से मुख्य अभियुक्त प्रिंस व उसके साथियों के उक्त कमरे में रुकने की मकान मालिक द्वारा की गई पुष्टि

देहरादून :  रिलायंस ज्वैलरी शोरुम लूट प्रकरण में पुलिस को घटना में शामिल अभियुक्तो के घटना से 01 से डेढ़ माह पूर्व सैलाकुई में रुक कर रैकी करने की जानकारी मिली थी, जिसके सम्बन्ध में विस्तृत जाँच में तथ्य प्रकाश में आये की सतीश कुमार पुत्र कैलाशी राम निवासी बंजारा गली तिराह सेलाकुई के घर पर 15 -16 सितम्बर को एक युवक उनकी पत्नी पूनम से किराये पर कमरे की जानकारी लेने के लिए आया था तथा किराये की बात 12000 ₹ प्रति माह में तय होने पर 17 सितम्बर को 05 लड़के उनके घर पर रहने के लिए आये, जिनके द्वारा उन्हे स्वयं के घंटाघर पर फास्ट फूड का काम करने की जानकारी दी गयी थी।

इसी बीच मकान मालिक सतीश कुमार की माताजी की तबीयत खराब होने के कारण वह 16 अक्टूबर को अपनी माताजी को लेकर पी0जी0आई0 चण्डीगढ़ गया था, इस दौरान कमरे में रुके सभी व्यक्ति उसे बिना बताये वहाँ से चले गये तथा उनके द्वारा मकान मालिक को भी केवल 6000/-₹ का भुकतान किया गया।

पुलिस द्वारा रिलायंस ज्वैलरी शोरुम तथा हरिद्वार गैस्ट हाउस से प्राप्त अभियुक्तों की वीडियो फुटेजो को मकान मालिक सतीश को दिखाने पर उसके द्वारा घटना में शामिल प्रिंस , विक्रम तथा 1-2 अन्य अभियुक्तो के अपने घर पर किराये पर रुकने की पुष्टि की गयी है।

Related Articles

Back to top button
Translate »