मातृ सदन पर पुलिस ने दिखाई सख्ती तो स्वामी शिवानंद का उग्र तप पर अडिग

पुलिस ने दिखाई शिवानंद के नहीं मानने पर सख्ती
हरिद्वार : गंगा में चल रहे अवैध खनन को पूरी तरह बंद करने और मुख्य सचिव एस रामास्वामी तथा हरिद्वार के जिलाधिकारी समेत पांच अधिकारियों के निलंबन की मांग को लेकर पांच दिन से उग्र तप कर रहे मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती को जबरन उठाने के लिए प्रशासन तथा पुलिस की टीमों ने मातृसदन परिसर में डेरा डाल दिया।
इस दौरान मनाने की तमाम कोशिशें विफल होने के बाद प्रशासन ने ताले तोड़कर तथा कटर से चैनल गेट काटकर स्वामी शिवानंद को जबरन उठाने का प्रयास किया। इस दौरान स्वामी शिवांनद सरस्वती ने अपना मौनव्रत तोड़ दिया तथा मुख्यमंत्री और अफसरों को खूब खरी-खरी सुनाई। देर रात तक वार्ता और उठाने के प्रयास जारी थे। मातृ सदन में पुलिस और अधिकारियों का जमावडा लगा रहा।
गंगा में खनन खोलने के विरोध में ग्यारह दिन तक ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद सरस्वती द्वारा तप करने के बाद पांच दिन से परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती उग्र तप पर बैठे हुए हैं। चार दिन से उन्होंने जल भी छोड़ दिया है।
ऐसे में उनके जीवन को संकट मानते हुए रविवार की शाम एसडीएम मनीष सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट जयभारत सिंह, सीओ जयदेव आर्य, एसओ अनुज सिंह की अगुवाई में पुलिस और राजस्वकर्मी मातृ सदन पहुंचे। प्रशासन की गतिविधियों को भांपते हुए मातृ सदन के ब्रह्मचारियों ने स्वामी शिवानंद को उनके कमरे में बैठाकर चैनल गेट पर ताले लगा दिए थे।
अधिकारियों ने ब्रह्मचारी दयानंद सरस्वती से वार्ता कर स्वामी शिवानंद सरस्वती को जल ग्रहण करने के लिए मनाने का आग्रह किया। परिणाम सकारात्मक नहीं निकलने पर प्रशासन ने ताले और चैनल गेट काटने शुरु कर दिए। इस दौरान मातृ सदन के संतों दयानंद ब्रह्मचारी, आत्मबोधानंद और अनुयायियों डॉ. विजय वर्मा , अरुण भदौरिया आदि के साथ पुलिस टीम की तीखी नोकझोंक भी होती रही।
साथ में लाई गई कटिंग मशीनों से प्रशासन ने चैनल गेट को भी कटवाने का प्रयास किया। देर रात तक वार्ता और जबरन उठाने दोनों ही प्रयास लगातार जारी थे। ब्रह्मचारी दयानंद सरस्वती ने प्रशासन पर मनमानी करने और मातृ सदन की गरिमा को ठेस पहुंचने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि खनन माफियाओं के हितों को संरक्षित करने के साथ ही प्रशासन गंगा की रक्षा के लिए काम करने वाली संस्था मातृ सदन के संतों के खिलाफ साजिश रच रहा है। दयानंद ब्रहमचारी की ओर से पुलिस को तहरीर देकर मातृसदन के संतों की हत्या करने की कोशिश करने का आरोप प्रशासन के अधिकारियों को आरोप लगाते हुए कनखल पुलस को तहरीर भी दी गई हालांकि पुलिस की ओर से इसकी रिसीविंग नहीं दी गई है।
अखिल भारतीय देव हिंदू महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष हरिमोहन तिवारी ने मातृसदन के आंदोलन को समर्थन देने की घोषणा की है।