CRIME

पेट्रोल पंप मालिक के बेटे को गोली मार बदमाशों ने सवा तीन लाख लूटे

  • रात 9:30 बजे दशहरा मैदान के पास हुई वारदात से क्षेत्र में सनसनी

  • वारदात के विरोध में दून के पेट्रोल पंप संचालकों ने मंगलवार को किया बंद का ऐलान

  • दो बाइक से आए थे तीन बदमाशों  ने दिया सवा तीन लाख की लूट को अंजाम 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून: प्रेमनगर के केसरी फिलिंग स्टेशन के नाम से चल रहे पेट्रोल पंप मालिक के बेटे को गोली मारकर बदमाशों ने करीब सवा तीन लाख रुपये लूट लिए। वह पंप बंद कर दिन भर की बिक्री का कैश लेकर प्रेमनगर स्थित अपने घर जा रहे थे। बाइक सवार तीन बदमाशों ने दशहरा ग्राउंड के पास इस वारदात रात करीब साढ़े नौ बजे अंजाम दिया। पंप मालिक के बेटे का सिनर्जी अस्पताल में इलाज चल रहा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भी सिनर्जी अस्पताल पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। वहीं, देहरादून पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन ने मंगलवार को बंद का ऐलान किया है।

ठाकुरपुर रोड पर चरणजीत सिंह भाटिया निवासी प्रेमनगर का केसरी फिलिंग स्टेशन के नाम से पेट्रोल पंप है, जिसका कामकाज उनके बेटे गगन सिंह भाटिया संभालते हैं। गगन रोज की तरह पेट्रोल पंप पर दिन भर हुई बिक्री का कैश लेकर अपनी सैंट्रो कार से घर की ओर से आ रहे थे। दशहरा ग्राउंड के पास गली में बाइक सवार बदमाशों ने रोक लिया। कार रोकते ही बाइक से उतरे दो बदमाश गगन से बैग छीनने लगे। छीना-झपटी में गगन कार से बाहर आ गए। मगर तभी पीछे से आए बदमाश ने उन पर असलहा तान दिया। गगन ने बैग छोड़ दिया, लेकिन असलहा ताने बदमाश ने गोली चला दी। गगन थोड़ा झुक गए और गोली उनके कंधे में जा धंसी। गोली लगते ही गगन जमीन पर गिर पड़े और तीनों बदमाश प्रेमनगर बाजार की ओर भाग निकले। बैग में करीब सवा तीन लाख रुपये थे।

उधर, गगन को स्थानीय लोगों ने सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी श्वेता चौबे मौके पर पहुंचीं और पूरे शहर में नाकेबंदी कर चेकिंग शुरू करा दी। उन्होंने बताया कि एक सीसीटीवी के फुटेज में बाइक सवार बदमाश दिख तो रहे, लेकिन चेहरे साफ नजर नहीं आ रहे हैं। बताया कि बदमाशों की धरपकड़ को एसओजी के साथ अन्य टीमें लगा दी गई हैं।

Related Articles

Back to top button
Translate »