CRIME
पेट्रोल पंप मालिक के बेटे को गोली मार बदमाशों ने सवा तीन लाख लूटे

-
रात 9:30 बजे दशहरा मैदान के पास हुई वारदात से क्षेत्र में सनसनी
-
वारदात के विरोध में दून के पेट्रोल पंप संचालकों ने मंगलवार को किया बंद का ऐलान
-
दो बाइक से आए थे तीन बदमाशों ने दिया सवा तीन लाख की लूट को अंजाम
देहरादून: प्रेमनगर के केसरी फिलिंग स्टेशन के नाम से चल रहे पेट्रोल पंप मालिक के बेटे को गोली मारकर बदमाशों ने करीब सवा तीन लाख रुपये लूट लिए। वह पंप बंद कर दिन भर की बिक्री का कैश लेकर प्रेमनगर स्थित अपने घर जा रहे थे। बाइक सवार तीन बदमाशों ने दशहरा ग्राउंड के पास इस वारदात रात करीब साढ़े नौ बजे अंजाम दिया। पंप मालिक के बेटे का सिनर्जी अस्पताल में इलाज चल रहा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भी सिनर्जी अस्पताल पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। वहीं, देहरादून पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन ने मंगलवार को बंद का ऐलान किया है।


