CRIME
पुलिस लूटकांड : पंवार को पेशगी में भी मिली थी मोटी रकम!
- राजेंद्र नगर स्थित एक जमीन को लेकर तय हुआ था सौदा!
- चर्चा है कि जमीन का सौदा दो करोड़ रुपये से अधिक का हुआ था
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : पुलिस लूटकांड प्रकरण में एसटीएफ की जांच में नए तथ्य सामने आए हैं। सूत्रों का कहना है कि एक जमीन के सौदे की रकम देने के लिए अनुरोध पंवार को डब्लूआईसी क्लब बुलाया गया था। यही रकम आईजी की सरकारी गाड़ी में सवार पुलिसकर्मियों ने उनसे लूट ली थी। जमीन के सौदे में पंवार को बतौर पेशगी भी मोटी रकम मिली थी। यह भी पता चला है कि जमीन को लेकर अभी तक किसी तरह की लिखापढ़ी नहीं हो पाई है।
इस मामले में अब तक शिकायतकर्ता अनुरोध पंवार, आरोपी कांग्रेस नेता अनुपम शर्मा और तीनों पुलिसकर्मियाें ने अपने हिसाब से तथ्य एसटीएफ को बताए हैं। लेकिन, जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, नए तथ्य सामने आ रहे हैं। एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक कैंट कोतवाली क्षेत्र के राजेंद्र नगर स्थित एक जमीन को लेकर सौदा तय हुआ था। इस सौदे में अनुरोध पंवार और कांग्रेस नेता अनुपम शर्मा भी शामिल थे। पंवार को पेशगी के रूप में मोटी रकम दी गई थी।
बाकी रकम का आधा हिस्सा बैनामे से पहले दिया जाना था। यह पहले से तय था कि कितनी रकम का भुगतान और होना है। घटनावाली रात अनुरोध पंवार को कांग्रेस नेता ने डब्लूआईसी क्लब में भुगतान देने के लिए ही बुलाया था। पंवार को आगे इस जमीन के लिए किसी और को भुगतान करना था।