SPORTSUTTARAKHAND
पौड़ी : पाबौ में चल रहा है फुटबॉल टूर्नामेंट, विदेशी खिलाड़ी भी पहुंचे प्रतिभाग करने…

पौड़ी : पाबौ में चल रहा है फुटबॉल टूर्नामेंट, विदेशी खिलाड़ी भी पहुंचे प्रतिभाग करने, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचा पहाड़ी फुटबॉल टूर्नामेंट।
पौड़ी जिले के पाबौ में चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट में इस बार 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी शामिल हैं। यह टूर्नामेंट शहीद विपिन गुसाईं की स्मृति में आयोजित किया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में फुटबॉल को बढ़ावा देना है।
विजेता टीम को ₹1,01,000 और 51 हज़ार रूपए समिति के द्वारा विजेता टीम के लिए रखी गई है। आज क्वार्टर फाइनल में आठवीं टीम प्रवेश करेगी। टूर्नामेंट के आयोजकों का कहना है कि यह प्रतियोगिता पहाड़ में फुटबॉल के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम है।