PAURI GARHWAL
पौड़ी: विदेशी पर्यटक की खिर्सू में फिसली बाइक, डीएम ने एयरलिफ्ट कर AIIMS पहुँचाया

खिर्सू से एयरलिफ्ट कर पर्यटक को एम्स ऋषिकेश में करवाया गया है भर्ती
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
पौड़ी : खिर्सू घूमने आए विदेशी पर्यटक मार्को की बाइक के फिसलने से पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके सिर पर गंभीर चोट आई गई। प्राथमिक उपचार के बाद मार्को को खिर्सू से एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश में भर्ती करवाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
AIIMS से मिली जानकारी के मुताबिक खिर्सू, पौड़ी गढ़वाल में सोमवार को बाइक के गहरी खाई में गिरने से गंभीररूप से घायल आस्ट्रेलिया निवासी पर्यटक मार्को कास्पारी,60 वर्ष, को एम्स के ट्रामा सर्जरी एंड क्रिटिकल केयर वार्ड में भर्ती कराया गया, मरीज को सिर में गंभीर चोट है, सिटी स्केन आदि जांच जारी है।