पेट भरने के लिए चिप्स और स्नैक्स बेचने के लिए मजबूर पैरा-शूटर दिलराज कौर
देवभूमि मीडिया ब्यूरो ।
उत्तराखंड: पैरा-शूटर दिलराज कौर को अपना पेट भरने के लिए देहरादून के एक पार्क के पास चिप्स और स्नैक्स बेचने के लिए हुई मजबूर।34 वर्षीय दिलराज कौर को भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय पैरा शूटिंग सितारों में से एक के रूप में पहचाना गया था । दिलराज ने अपने करियर में दो दर्जन से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिताब जीते हैं।
निशानेबाज दिलराज ने कहा:
“मैंने 2004 में शूटिंग शुरू की और राष्ट्रीय स्तर पर 28 स्वर्ण, 8 रजत और 3 कांस्य पदक जीते और कुछ अंतरराष्ट्रीय खेल भी खेले,हैं। मेरे पिता का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। मेरे भाई का भी हाल ही में निधन हो गया। हमें उनके इलाज पर बहुत पैसा खर्च करना पड़ा और कर्ज लिया था। मैं और मेरी मां किराए के मकान में रहते हैं। हम अपनी मां की पेंशन से किराया और ईएमआई का भुगतान करते हैं ।
वर्तमान में अपनी स्तिथि को बयान करते हुए निशानेबाज दिलराज कौर ने कहा “हर महीने की 20 तारीख के बाद, हमारे पास पैसे नहीं बचते हैं। मैंने बार-बार सरकारी अधिकारियों से शिक्षा और खेल में मेरी योग्यता के अनुसार मुझे नौकरी देने का अनुरोध किया है, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। जब खिलाड़ी मेडल जीतते हैं तो लोग ताली बजाते हैं लेकिन कोई नहीं पूछता कि वे अपना घर कैसे चलाते हैं।