ऋषिकेश। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से आशीर्वाद लेने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट परमार्थ निकेतन पहुंचे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम उत्तरप्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड राज्य को नहीं चलाएंगे बल्कि उत्तराखंड को ऐसा प्रदेश बनाएंगे की अन्य प्रांत हमारी नकल करें।
परमार्थ निकेतन पहुंचने पर परमार्थ के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का तिलक लगाकर स्वागत किया। ऋषिकेश पहुंचे पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया।
उसके बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि हमारी शराब को प्रोत्साहन देने की नीति कभी भी नहीं रही है, मगर वर्तमान में हम शराबबंदी की स्थिति में नहीं है। हम तमाम सामाजिक संगठनों का आह्वान कर रहे हैं कि वह जनता को जागरूक करें। सरकार अपने स्तर पर इसमें कमी लाने का काम करेगी। स्टेट हाईवे को जिला हाईवे बनाए जाने संबंधी सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि हम शराबबंदी को लेकर न्यायालय के आदेश का सम्मान और पालन करेंगे।
मुनिकीरेती और स्वर्गाश्रम के बीच निर्माणाधीन जानकी पुल के अधूरे कार्य के संबंध में श्री रावत ने कहा कि हम इस पुल से संबंधी मामले की समीक्षा करेंगे। इसी आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष शकुंतला राजपूत, महिला मोर्चा देहरादून के अध्यक्ष अनिता ममगाई,गोविन्द अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल आदि उपस्थित थे।