UTTARAKHAND
एल ०टी० चयन वेतनमान स्वीकृति ( टिहरी गढ़वाल ) के आदेश जारी

शासनादेश संख्या-150 / XXIV – नवसृजित / 2019-09 (04)/20/ दिनांक 06.09.2019 में निहित चयन
समिति की संस्तुति के आधार पर निम्नांकित सहायक अध्यापकों को उनके द्वारा स्नातक वेतनकम (वेतन बैण्ड 9300-34800 ग्रेड वेतन 4600 पुनरीक्षित वेतनमान 44900-142400 वेतन मैट्रिक्स में विद्यमान लेवल – 07 ) में अविरल 10 वर्षों की सन्तोषजनक सेवा पूर्ण करने पर निम्न तालिकानुसार उनके नाम के सम्मुख अंकित स्तम्भ -06 में उल्लिखित तिथि से चयन वेतनमान (वेतन बैन्ड 9300-34800 ग्रेड वेतन 4800 पुनरीक्षित वेतनमान 47600-151100 वेतन मैट्रिक्स में विद्यमान लेवल – 8 ) स्वीकृत किया जाता है।