- मानक पूरा करने में कई बड़े अस्पताल तक नहीं
- कुल 274 क्लीनिक इस्टैबिलशमेन्ट के तहत जिले में वैध
- स्थायी रजिस्ट्रेशन वाले अस्पताल,क्लीनिक में बड़े अस्पताल नहीं
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : जिले में वैसे तो हजारों की संख्या में अस्पताल, क्लीनिक, नर्सिंग होम, लैबों सहित क्लीनिकल इस्टैबलिशमेन्ट है लेकिन कुल वैध स्थापन केवल 274 ही है। इसमें से केवल 124 प्रतिष्ठानों को ही मानक पूरे करके स्थायी रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुआ है। यह सनसनीखेज खुलासा सूचना अधिकार के अन्तर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी उधमसिंह नगर कार्यालय द्वारा सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन को उपलब्ध करायी गयी सूचना से हुआ है।
काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी उधमसिंह नगर से उधमसिंह नगर जिले में क्लीनिकल इस्टेबलिशमेन्ट एक्ट के अन्तर्गत स्थाई तथा अनिन्तिम (प्रोविजनल) रजिस्टर्ड नैदानिक स्थापनों की सूचना मांगी थी। इसके उत्तर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के लोक सूचना अधिकारी/अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अपने पत्रांक 1163 दिनांक 21-02-2019 के साथ रजिस्टर्ड स्थापनो की सूची उपलब्ध करायी है। जिसमें स्थायी पंजीकृत केवल 124 तथा अनन्तिम (प्रोविजनल)पंजीकृत 150 स्थापन ही शामिल है। श्री नदीम को उपलब्ध सूची में विभिन्न बडे़ अस्पताल व सरकारी अस्पताल व चिकित्सा स्वास्थ्य केन्द्र भी शामिल नहीं हैं। जबकि अपंजीकृत स्थापन अवैध है तथा माननीय उच्च न्यायालय ले इन्हें बंद कराने का आदेश दे रखा है।
श्री नदीम को उपलब्ध स्थायी पंजीकृत नैदानिक स्थापनों की सूची में कुल 124 स्थापनों में से 14 बाजपुर के, 17 गदरपुर के, 3 जसपुर के, 26 काशीपुर के, 14 खटीमा के, 16 किच्छा के, 24 रूद्र्रपुर के, 10 सितारगंज के शामिल है।
उधमसिंह नगर में स्थायी रूप से पंजीकृत नैदानिक स्थापनों में 7 आयुर्वेदिक क्लीनिक, 2 आयुर्वेदिक हास्पिटल, 39 क्लीनिक, 5 डेन्टल क्लीनिक, 4 होम्यो क्लीनिक, 30 हास्पिटल, 37 लैब शामिल है।
श्री नदीम को उपलब्ध सूची के अनुसार उधमसिंह नगर में जो अस्पताल स्थायी पंजीकृत है उनमें बाजपुर के 7 अस्पताल, गदरपुर के 2, काशीपुर के 6, खटीमा का 1, किच्छा के 2, रूद्रपुर के 8 तथा सितारगंज के 4 अस्पताल शामिल है।
काशीपुर के स्थायी पंजीकृत अस्पतालों में ग्लोबल अस्पताल, महालक्ष्मी आई हास्पिटल, गहतोड़ी हास्पिटल, अली नर्सिंग होम हास्पिटल, एम0पी0मैमोरियल हास्पिटल, उजाला अस्पताल शामिल है।
रूद्र्पुर के स्थायी पंजीकृत अस्पतालों में द मेडिसिटी, ग्लोबल हास्पिटल, अमृत हास्पिटल, अरोरा हार्ट केयर, बी0डी0 पाठक अस्पताल, कृष्णा हास्पिटल, चीमा हास्पिटल एंड ट्रामा सेन्टर, प्र्रकाश आई हास्पिटल शामिल है।
बाजपुर के 7 अस्पतालों में भारत हास्पिटल, दीन दयाल हार्ट केयर सेन्टर, सैन्ट मेरी हास्पिटल, जी0डी0आई हास्पिटल, पूंजा अस्पताल, कल्पना चाइल्ड केयर हास्पिटल तथा डा0 पांडे हास्पिटल शामिल है।
गदरपुर के 2 अस्पतालां में भारत हास्पिटल तथा सिंह हास्पिटल तथा किच्छा के सूरज लक्ष्मी देवी तथा स्वामी सत्य प्रकाश नन्द अस्पताल शामिल है। सितारगंज के 4 अस्पतालों में पंथ रतन बाबा हरवंस सिंह अस्पतताल, डा0 टुरना हास्पिटल तथा गुरू राम दास अस्पताल सत्या नेत्रालय शामिल है। खटीमा का एक मात्र खिण्डा हास्पिटल ही स्थायी पंजीकृत है।
श्री नदीम ने बताया उत्तराखंड राज्य नैदानिक स्थापन(रजिस्ट्रेशन औैर विनियमन) नियमावली 2015 के नियम 16 के अन्तर्गत मानक पूरे करने वाले स्थापनों को ही स्थायी पंजीकरण दिया जा सकता है जबकि अनन्तिम (प्र्रोविजनल) पंजीकरण से पूर्व कोई पूछताछ या जांच नहीं की जाती है। बिना पंजीकरण के कोई नैदानिक स्थापन नहीं चलाया जा सकता हैै।
श्री नदीम को अनन्तिम (प्र्रोविजनल) पंजीकृत 150 नैदानिक स्थापनों की सूची भी उपलब्ध करायी गयी है उसमें बाजपुर के 20, गदरपुर के 16, जसपुर के 12, काशीपुर के 30, खटीमा के 13, किच्छा के 16, रूद्र्रपुर के 28, सितारगंज के 15 स्थापन शामिल हैं।
श्री नदीम को उपलब्ध अनन्तिम पंजीकृत वाली सूची में 44 क्लीनिक/नर्सिंग होम, 12 डेन्टल क्लीनिक, 30 सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र, 40 अस्पताल तथा 23 प्रयोगशाला/जांच केन्द्र शामिल हैं।
अस्थाई रूप से पंजीकृत अस्पतालों में बाजपुर के 3 अस्पताल आर.के., संतोष लाम्बा, गरिमा शामिल है। गदरपुर के 5 अस्पताल जीवन ज्योति, प्रयत्न, भारत, जनता मल्टी स्पेशियलटी, सकलैनी हास्पिटल शामिल है। जसपुर के 2 अस्पतालों में न्यू जीवन ज्योति, जसपुर मैट्रो शामिल है। काशीपुर के 12 अस्पतालों में आस्था, चामुण्डा, सुन्दरियाल, श्री कृष्णा, फुटैला, जनसेवा, संजीवनी, देवीकीनन्दन, आयुष्मान, नव्या तथा सहोता अस्पताल शामिल हैं।
खटीमा के 3 अस्थाई पंजीकृत अस्पतालों में स्वास्तिक, तपन, रतूड़ी तथा किच्छा के 3, किशोर, अरोरा हार्टकेयर, सत्या आई हास्पिटल शामिल है जबकि रूद्र्रपुर के 8 अस्पतालों में जीवन दीप, ओम, प्रताप, मैट्रो सिटी, हरिसर, मां मल्टी स्पेशियलिटी, चन्दौला होम्यो तथा महाराजा अग्र्रसैन चैरिटेबिल शामिल है। सितारगंज के 5 अस्पतालों में आचार्य, संजीवनी, नानकमत्ता, लाइफ केयर, विजय लक्ष्मी हास्पिटल शामिल हैं।