COVID -19UTTARAKHAND

COVID-19: उत्तराखंड में 15 मार्च से अब तक इन 149 दिनों में मरीजों की संख्या एक से बढ़कर 10 हजार पार 

कोरोना से अब तक 134 की हो चुकी है मौत , राज्य में दो लाख लोगों की हुई अब तक जांच 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

एम्स में कोरोना पॉजिटिव दो की मौत, 26 लोगों की जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव 

ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में बीते 24 घंटे में विभिन्न गंभीर रोगों से ग्रसित दो कोविड पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। जबकि 26 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिनमें 12 स्थानीय है।  
एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि ज्वालापुर, हरिद्वार निवासी 75 वर्षीय व्यक्ति जो कि गले में दर्द, खांसी, बुखार और सांस लेने की तकलीफ की शिकायत पर बीती 8 अगस्त को एम्स इमरजेंसी में आया था, जिसका कोविड सेंपल लिया गया जो कि पॉजिटिव पाए जाने पर उसे कोविड वार्ड में भर्ती किया गया था।
जहां रविवार की देररात मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। दूसरा मामला बिजनौर का है। मोहल्ला चासरी, बिजनौर उत्तरप्रदेश निवासी 30 वर्षीय महिला जो कि सड़क दुर्घटना में घायल होने पर बीते माह 19 जुलाई को एम्स इमरजेंसी में आई थी।
महिला के सिर में गहरी चोट थी,जिसका कोविड सेंपल पॉजिटिव पाया गया था। कोविड वार्ड में भर्ती उक्त महिला की रविवार मध्यरात्रि में उपचार के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि 26 लोगों को कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें 12 स्थानीय है। 
देहरादून : राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा दस हजार के पार पहुंच गया है। सोमवार को 389 नए मरीज मिले जिससे कुल मरीजों की संख्या 10021 हो गई। सोमवार को नौ कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई जिससे कुल मरने वालों की संख्या 134 पहुंच गई है। 
वहीं दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती एक कोरोना संक्रमित 57 वर्षीय मरीज की मौत हो गई। वह कलेक्ट्रेट कार्यालय में तैनात थे। गाइडलाइन के मुताबिक उनके शव का अंतिम संस्कार कराया जा रहा है।  दून अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. एनएस खत्री ने बताया कि उन्हें संक्रमित पाए जाने के बाद पांच अगस्त को भर्ती कराया गया था। उन्हें कोविड निमोनिया था और आईसीयू में रखा गया था।
रविवार रात को उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने पर वेंटीलेटर रखा गया, लेकिन मल्टी ऑर्गन फेलियर होने की वजह से उनको नहीं बचाया जा सका। जिला प्रशासन, पुलिस की मदद से अस्पताल कर्मी परिजनों की मौजूदगी में गाइडलाइन के मुताबिक अंतिम संस्कार कराया जा रहा है। 
स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुलेटिन के अनुसार हरिद्वार में 178, यूएस नगर में 110, देहरादून में 41, नैनीताल में 25, अल्मोड़ा में छह, चमोली में छह, चम्पावत में तीन, पिथौरागढ़ में दस, रुद्रप्रयाग में एक, टिहरी में सात और उत्तरकाशी के दो मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
सोमवार को हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती छह मरीजों की मौत हो गई। जबकि दो मरीजों ने एम्स ऋषिकेश जबकि एक मरीज ने महंत इंद्रेश अस्पताल में दम तोड़ा।
राज्यभर से कुल 5140 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए जबकि 7700 के करीब मरीजों की रिपोर्ट लैब से आई। बुलेटिन के अनुसार 10630 मरीजों की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
राज्य में कोरोना मरीजों के दोगुना होने की दर 23 दिन, संक्रमण दर तकरीबन पांच प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत 62 प्रतिशत है। पूरे राज्य में 479 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। 
गौरतलब हो कि राज्य में कोरोना का पहला मरीज 15 मार्च को मिला था। तब से लेकर 149 दिनों में मरीजों की संख्या एक से बढ़कर 10 हजार के पार पहुंच गई है। राज्य में पहले एक हजार मरीज मिलने में 80 दिन का वक्त लगा।
जबकि अगले नौ हजार मरीज मिलने में महज 69 दिन ही लगे। पहले पांच हजार मरीज 130 दिनों में सामने आए। जबकि अगले पांच हजार मरीज महज 19 दिनों में मिले हैं।
राज्य में सबसे अधिक 2289 मरीज हरिद्वार जिले में है। जबकि देहरादून जिला 2072 मरीजों के साथ दूसरे और 1833 मरीजों के साथ यूएस नगर जिला तीसरे स्थान पर है।
हरिद्वार जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या एक हजार के पार हो गई है। जबकि पूरे राज्य में 3547 एक्टिव मरीज हैं। अभी तक 6301 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से घर जा चुके हैं। 
उल्लेखनीय है कि राज्य में अभी तक दो लाख लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। जिसमें से 10 हजार 21 लोग पॉजिटिव जबकि एक लाख 90 हजार के करीब लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कुल दो लाख 18 हजार से अधिक लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। इसमें से 10 हजार की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। 

Related Articles

Back to top button
Translate »