Uttarakhand

25 अगस्त को जनता को समर्पित होगी काठगोदाम से देहरादून नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस

  • काठगोदाम से प्रातः 6:05 पर देहरादून के लिए रवाना होगी
  • दोपहर 12:35 पर पहुंचेगी देहरादून
देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
NEW DELHI :  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख एवं प्रवक्ता तथा उत्तराखंड से राज्यसभा सांसदअनिल बलूनी ने मंगलवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल जी से काठगोदाम से देहरादून और देहरादून से काठगोदाम के बीच चलने वाली *नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस* के संचालन के सम्बन्ध में मुलाकात की।
माननीय मंत्री जी ने बताया कि उक्त रेल संचालन का होमवर्क रेल मंत्रालय द्वारा पूर्ण हो चुका है। मा. मंत्री जी ने अवगत कराया कि 25 अगस्त 2018 काठगोदाम से देहरादून को चलने वाली नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस को जनता को समर्पित होगी।
उन्होंने बताया  कि25 अगस्त को 11 बजे प्रातः माननीय रेल मंत्री जी, स्वयं सांसद बलूनी वरिष्ठ भाजपा नेताओं और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में इस रेल गाड़ी को हरी झंडी दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि गढ़वाल कुमाऊं मंडल के नागरिकों को यह मोदी सरकार की महत्वपूर्ण सौगात है।
बलूनी ने उत्तराखंड की जनता की तरफ से माननीय रेल मंत्री जी का आभार प्रकट किया। यह ट्रेन काठगोदाम से प्रातः 6:05 पर देहरादून के लिए रवाना होगी और 12:35 पर देहरादून पहुंचेगी और उसी दिन सायं देहरादून से 4:10 बजे काठगोदाम के लिए चलेगी और रात की 11:00 बजे पहुंचेगी बृहस्पतिवार और रविवार  के अतिरिक्त यह ट्रेन सप्ताह में 5 दिन संचालित होगी।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »