ओम प्रकाश रावत होंगे देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त
नयी दिल्ली : केंद्र में कई महत्वपूर्ण पदों पर उत्तराखंड के लोगों की ताजपोशी के बाद राज्य की धरती से एक और व्यक्ति को देश का नया मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है। श्री रावत मध्य प्रदेश कैडर के सेवानिवृत्त आईएएस (1977 बैच) अधिकारी रहे हैं जिन्हे रविवार को देश के मुख्य चुनाव आयुक्त की जिम्मेदारी दी गयी है। कानून मंत्रालय के मुताबिक रावत की नियुक्ति कार्यभार संभालने के दिन से प्रभावी होगी। रावत भारत सरकार में भारी उद्योग एवं लोक उपक्रम मंत्रालय में सचिव (लोक उपक्रम) के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। रावत अगस्त 2015 में चुनाव आयुक्त बने थे और वह अचल कुमार जोति की जगह लेंगे। हालाँकि श्री रावत के वंशजों का ताल्लुक भले ही उत्तराखंड से है, लेकिन वे मूलरूप से यूपी के झांसी जिले के हैं। उनका जन्म इसी जिले में हुआ था।
उनके साथ ही पूर्व वित्त सचिव अशोक लवासा को चुनाव आयुक्त बनाने का ऐलान किया गया है। वह 23 जनवरी से ही अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे। हरियाणा कैडर के वर्ष 1980 बैच के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अशोक लवासा को 2016 में वित्त सचिव बने थे और 2017 में रिटायर हुए थे।
चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक एक मुख्य निर्वाचन आयुक्त होता है, जबकि दो अन्य चुनाव आयुक्त होते हैं। राष्ट्रपति की ओर से दोनों में से वरिष्ठ चुनाव आयुक्त को ही इलेक्शन कमिशन के चीफ की जिम्मेदारी सौंपे जाने की परंपरा रही है।
1. भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत मध्य प्रदेश काडर के IAS अधिकारी हैं. रावत 1977 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं।
2. साल 2015 में बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ओम प्रकाश रावत को चुनाव आयुक्त बनाया गया था।
3. चुनाव आयुक्त बनने से पहले ओम प्रकाश रावत केंद्र में सचिव थे।
4. ओम प्रकाश रातव का जन्म दो दिसंबर 1953 को हुआ था।
5. ओम प्रकाश रावत 31 दिसंबर, 2013 को केंद्र सरकार में सचिव पद से रिटायर हुए हैं।
6. रावत नरसिंहपुर और इंदौर के डीएम रह चुके हैं. उन्होंने मऊ और इंदौर में सांप्रदायिक दंगों को रोकने में अहम रोल निभाया था।
7. रावत मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के चीफ सेक्रेटरी, महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी (ट्राइबल वेलफेयर), नर्मदा वैली डेवलपमेंट अथॉरिटी के वाइस चेयरमैन और एक्साइज कमिश्नर भी रह चुके हैं।
8. रावत ने यूनाइटेड किंगडम से सोशल डेवलपमेंट प्लानिंग (SDP) में MSc. की है। इसके अलावा उन्होंने Physics में भी MSc. की डिग्री हासिल की है।
9. ईमानदारी के लिए ओम प्रकाश रावत को प्रधानमंत्री की ओर से सर्वश्रेष्ठ लोकसेवक का पुरस्कार भी मिल चुका है।