ALMORA

विधिक शिविरों का उद्देश्य विधिक एवं न्याय सुविधा दूरस्थ ग्रामीणों को मुहैया करवाना : शर्मा

  • बहुउद्देशीय  शिविर में 52 शिकायतें हुई दर्ज,  36 पेंशन फार्म भरे गए 

अल्मोड़ा । न्याय एवं निःशुल्क विधिक एवं न्याय सुविधा दूरस्थ ग्रामीणों को मुहैया करवाना विधिक शिविरों का उद्देश्य है। न्यायमूर्ति शर्मा ने कहा कि समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को दिन-प्रतिदिन काम आने वाली विधिक जानकारी के माध्यम से उन्हें जागरूक किया जाय।  छात्रों को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहा कि उन्हें हमेशा बड़ी सोच रखनी चाहिए और हमेशा समाज की बेहतरी के लिये सोचना चाहिए।

‘‘राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वावधान एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा’’ द्वारा आयोजित बहुउद्देशीय  वृहद विधिक जागरूकता शिविर का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय नैनीताल राजीव शर्मा द्वारा किया गया। इसके बाद न्यायमूर्ति ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मानिला (सल्ट) में आयोजित इस शिविर में उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया।

उन्होंने कहा कि बच्चों को नशे की आदतों से दूर रखकर एक आर्दश समाज का निर्माण करने में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें किसानों एवं मजदूरों का हमेशा सम्मान करना चाहिए। न्यायमूर्ति ने बाल विवाह, दहेज प्रथा, कन्या भू्रण हत्या एवं लैंगिक अपराध जैसी कुरीतियों से बचने का आवाहन लोगों से किया। उन्होंने लोगों से प्राकृतिक धरोहर एवं पानी को बचाने का संकल्प लेने को कहा।

उन्होंने कहा कि पहाड़ से लोगों को पलायन से बचने के लिये होम स्टे एंव पर्यटन गतिविधियों में रूचि लेने ली जाय। उन्होंने बच्चों से महापुरूषों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से सीख लेने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सक्षम व्यक्ति को एक बालिका को गोद लेकर उसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए जिससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल सके।

न्यायमूर्ति ने इस अवसर पर योगेश पुत्र प्रेम सिंह और आकांशा पुत्री आन्नद सिंह जो दोनों किसी कारणवंश देख नहीं पाते उनका इलाज पी0जी0आई0 चडीगढ़ में स्वंय खर्च वहन करने की बात कही। इस अवसर पर उन्होंने दपर्ण समिति अल्मोड़ा कुमाऊ उत्थान समिति नैनीताल द्वारा किये गये कार्यक्रमों की प्रशसा की।  इस विधिक शिविर में जिला जज डा0 ज्ञानेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा समय-समय पर दूरस्थ ग्रामीणों क्षेत्रों में विधिक शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है और भविष्य में भी इस तरह के शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण विद्यालय के कक्षा 09-11 के बच्चों को प्रशिक्षण देगें और ये बच्चें घर-घर जाकर विधिक सेवाओं की जानकारी लोगों को देंगे। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में बाल विवाह व लैंगिक अपराधों के ज्यादा मामले आ रहे इनको रोकना होगा और सभी लोगों को उन्होंने विधिक एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियॉ भी दी। उन्होंने कहा की गरीबी के कारण ग्रामीण लोग बाल विवाह कर रहे है जो अनुचित है।

उन्होंने कहा कि छोटी बच्चियां को शिक्षा दें और उन्हें आगे बढ़ने के अवसर प्रदान किये जाय। उन्होंने युवाओं से नशें व अन्य दुर्व्यसनों से बचने का आग्रह किया। इस अवसर पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रशांत जोशी ने कहा कि कानून की पहुॅच व्यक्ति विशेष तक पहुॅचाने के लिये विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि जो शिकायतों को निस्तारण जिला स्तर पर नहीं हो पाते वे राज्य विधिक सेवा प्राधीकरण की सेवायें ले सकते है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि जो भी शिकायतें शिविरों के माध्यम से प्राप्त हेती है उनका तत्काल निस्तारण करना सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जैविक कृषि को बढाने के लिये कार्य किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि मसालों की एक प्रोसेसिंग यूनिट का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है और पर्यटन को बढ़ावा देने की लिये ग्रामीण युवाओं को टूरिस्ट गाइड का प्रशिक्षण जल्द ही दिलाया जायेगा।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी. रेणुका देवी ने कहा कि नशे से बचने के लिये चलाये जा रहे अभियान में सहयोग एवं पुलिस को किसी भी अपराधिक गतिविधियों के बारे में तत्काल सूचना देने को कहा।

इस शिविर में कुल 52 शिकायतें दर्ज की गयी अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया इसके साथ ही वृद्धावस्था पेंशन के 25, विधवा पेंशन के 07, विकलांग पेंशन के 04, बस पास 06 एवं 1-1 परितत्यकता और पारिवारिक लाभ के आवेदन भराये गये और जिला पुनवार्स एंव समाज कल्याण द्वारा 19 उपकरण भी बाटे गये जिनमें बैशाखी, कान की मशीन, लाठी शामिल है। इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 48 विकलांग प्रमाण पत्र भी बनाये गये।

इस अवसर पर रक्त दान शिविर में जिला जज डा. ज्ञानेन्द्र शर्मा सहित 10 लोगों ने रक्तदान किया शिविर में  25 लोगां के आधार कार्ड पंजीकरण किये गये। इस अवसर पर न्यायधीश सहित अन्य लोगों ने महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। इस अवसर पर बार एसोशिएशन के अध्यक्ष भानू तिलारा, चामू सिंह गस्याल, पूरन सिंह कैड़ा, पी0सी0 तिवारी, अपर जिला जज ओम कुमार, एवं सिविल जज अनिता कुमारी ने विधिक सेवाओं की जानकारी उपस्थित लोगां को दी।

इस दौरान न्यायधीश की धर्मपत्नी त्रिशा शर्मा, अपर जिला जज अमित कुमार शिरोही, विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव शेष चंद, अधिवक्ता शेखर लखचौरा, हिमांशु बिष्ट, उपजिलाधिकारी रजा अब्बास, गौरव चटवाल, गोपाल राम बिनवाल, सिविल जज जूनियर डिवीजन नदीम अहमद, जिला विकास अधिकारी मो. असलम, हरीश मनराल, सुमन अग्रवाल, प्राचार्य रेखा पाण्डे, जि.पं.स. नारायण रावत, प्रकाश जोशी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 निशा पाण्डे, समाज कल्याण अधिकारी राजीव नयन तिवारी सहित अन्य गणमान्य लोग छात्र-छात्रायें पीएलवी एंव विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अपर जिला जज नीलम रात्रा ने किया। इस अवसर पर अनके सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »