CM : खसरा रूबेला बीमारियों से बचाव के टीकाकरण को जनव्यापी बनाने की जरूरतhttps://devbhoomimedia.comwp-admin/post-new.php

- हमने सकंल्प लिया है कि 2020 तक खसरे के रोग को समाप्त करना है : त्रिवेन्द्र रावत
- 9 माह से 15 वर्ष तक की आयु के बच्चों का होगा टीकाकरण
- उत्तराखण्ड में लगभग 28 लाख 25 हजार 685 बच्चों का होगा टीकाकरण
देहरादून : त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि खसरा व रूबैला के खतरनाक परिणाम देखने को मिलते है। हमारे देश में आज भी तमाम ऐसी बीमारियाॅं है जिनके सम्बन्ध में यदि सावधानियाॅं बरती जाय या समय से पूर्व उपचार कर दिया जाय तो उनसे बचा जा सकता है। हमने सकंल्प लिया है कि 2020 तक खसरे के रोग को समाप्त करना है तथा रूबैला का नियंत्रित करना है। अच्छा स्वास्थ्य आने वाली पीढ़ी की प्रगति तो सुनिश्चित करता ही है साथ ही आर्थिक-सामाजिक विषमता भी दूर करता है।
यह बात सोमवार को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, ननूरखेड़ा देहरादून में आयोजित भारत सरकार, विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं यूनिसेफ के सहयोग से राज्य सरकार द्वारा आयोजित मीजिल्स (खसरा) व रूबैला टीकाकरण अभियान के शुभारम्भ करते हुए कही ।
- समाज के सभी वर्गों से खसरा व रूबैला के टीकाकरण अभियान में सहयोग की अपील
मुख्यमंत्री रावत ने स्वास्थ्य विभाग उत्तराखण्ड को टीकाकरण अभियान के सफल संचालन हेतु शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी धार्मिक गुरूओं, सामाजिक संगठनों व समाज के सभी वर्गों से खसरा व रूबैला के टीकाकरण अभियान में सहयोग की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता का संदेश दिया है यह केवल शारीरिक स्वच्छता नही है बल्कि इसके बहुआयामी परिणाम है। स्वच्छता एक व्यक्तिगत नहीं बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी है। अपने साथ-साथ अपने आस-पास के लोगों को भी स्वच्छता हेतु प्रेरित किया जाना चाहिए।
- उत्तराख
ण्ड ग्रामीण क्षेत्र में खुले में शौच से मुक्त देश का चौथा राज्य
उन्होंने कहा यह प्रसन्नता की बात है कि उत्तराखण्ड ग्रामीण क्षेत्र में खुले में शौच से मुक्त देश का चौथा राज्य बन चुका है तथा मार्च 2018 तक यह शहरी क्षे
त्र में भी खुले में शौच मुक्त राज्य बन जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि खुले में शौच से गंदगी से जल प्रदूषित होता है तथा अशुद्ध जल तमाम बिमारियों का कारण होता है। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि खसरा व रूबैला के विरूद्ध टीकाकरण अभियान सफल होगा।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य सरकार ने सकंल्प लिया है कि रिस्पना को पुनः जीवित करना है। रिस्पना से ऋषिपर्णा अभियान के तहत रिस्पना को अपने पुराने रूप में लाया जाएगा। वर्तमान में रिस्पना में जल की मात्रा बहुत कम है। हमें इसका जल स्तर बढ़ाना है। ईको टास्क फोर्स इस दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। जूनियर टास्क फोर्स का गठन किया गया हैं जिसके अन्तर्गत स्कूली छात्रों को इस अभियान से जोड़ा जाएगा। रिस्पना नदी के मूल स्थान मंसूरी के पास लंढौर से यह अभियान आरम्भ किया जाएगा। नदी के साफ-सफाई तथा सघन वृक्षारोपण के कार्य किए जाएगे। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने ‘‘रिस्पना से ऋषिपर्णा’’ महाअभियान हेतु जनता का आहवाहन करते हुए कहा व्यापक जन सहभागिता द्वारा ही इस अभियान सफल बनाया जा सकता है। हम इसे जनसहयोग से जनता का आन्दोलन बनाएगे।
- 2020 तक रूबैला से होने वाले जन्मांगत व्याधियों को नियंत्रित करने में सफल
उल्लेखनीय है कि एक राष्ट्रव्यापी अभियान के अन्तर्गत खसरा तथा रूबैला जैसी जानलेवा बीमारियों से बच्चों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए खसरा-रूबैला(एम.आर) टीकारण आरम्भ किया जा रहा है। उत्तराखण्ड में खसरा-रूबैला टीकाकरण अभियान का संचालन भारत सरकार, यूनिसेफ तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से किया जा रहा है। इस अभियान के उपरान्त खसरा-रूबैला के टीके को नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में सम्मिलित कर लिया जाएगा।
इस अभियान के अन्तर्गत 9 माह से 15 वर्ष तक की आयु के बच्चों को टीका लगाया जाएगा। इस अभियान में सभी बच्चे चाहे जिन्हें पूर्व में एम.आर./एम.एम.आर. का टीका दिया जा चुका हो, शामिल होंगे। इस अभियान के द्वारा खसरा रोग को समाप्त करना तथा रूबैला को नियंत्रित करना लक्ष्य है। खसरा-रूबैला टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है एवं उसका कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है। यह टीका केवल प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मी द्वारा ही लगाया जाएगा।
- देश के लगभग 41 करोड़ बच्चों के खसरा-रूबैला टीकाकरण का लक्ष्य
खसरा-रूबैला टीकाकरण अभियान अन्तर्गत देश के लगभग 41 करोड़ बच्चों को आच्छादित किया जा रहा है जो अभी तक के किसी भी स्वास्थ्य अभियान की तुलना में सबसे बड़ी गतिविधि है। यह अभियान देश में फरवरी 2017 से शुरू होकर अब तक 12 राज्यों में चल रहा है उत्तराखण्ड इस श्रृंखला में 13वां राज्य है। उत्तराखण्ड में खसरा-रूबैला टीकाकरण अभियान अन्तर्गत लगभग 28 लाख 25 हजार 685 बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। इस अभियान के अन्तर्गत 15468 टीकाकरण सत्र सरकारी एवं निजी विद्यालयों में लगाए जाएंगे तथा 11540 टीकाकरण सत्र दूरस्थ स्थानों पर संचालित होंगे। इस अभियान के अन्तर्गत सरकारी, अर्द्धसरकारी, प्राईवेट एवं मदरसों में शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित है। इस अभियान के बाद खसरा वैक्सीन के स्थान पर खसरा और रूबैला प्रारम्भ की जायेगी।
इस राज्य व्यापी अभियान को सफल बनाने के लिए बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, चिकित्सा शिक्षा, आयुष, रेडक्रास, लायन्स एवं रोटरी क्लब, भारतीय चिकित्सा संघ, बाल रोग विशेषज्ञ संघ, विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं यूनिसेफ के द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है।
इस अभियान के द्वारा जहां एक ओर खसरा-रूबैला से होने वाली रूग्णता एवं मृत्यु दर में कमी आयेगी, वहीं दूसरी और देश से वर्ष 2020 तक रूबैला से होने वाले जन्मांगत व्याधियों को नियंत्रित करने में सफल सिद्ध होगा।
विधायक श्री उमेश शर्मा काऊ, महानिदेश स्वास्थ्य ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इस अवसर पर विधायक उमेश शर्मा काऊ, अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश, स्वास्थ्य सलाहकार मुख्यमंत्री डा.नवीन बलूनी, मिशन निदेशक एनएचआरएम चन्द्रेश कुमार, निदेशक आईसीडीएस विम्मी सचदेवा आदि उपस्थित थे।
- टीकाकरण पूर्णरूप से सुरक्षित है तथा इसका कोई भी दुष्प्रभाव नहीं
- अल्मोड़ा जनपद में 124864 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य
अल्मोड़ा । खसरा रूबेला बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान को जनव्यापी बनाने की जरूरत है ताकि इन जानलेवा बीमारियों से बच्चों को बचाया जा सकें। यह बात बात विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने आज जिला चिकित्सालय में खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ कूर्माचल एकेडमी की कक्षा दो की छात्रा श्रेया भटट को टीका लगाने के बाद कही।
उन्होंने कहा कि इन जानलेवा बीमारियों का उन्मूलन करने के उददेश्य से इस अभियान की शुरूआत की गई है। इसमें स्वास्थ्य विभाग सहित अर्न्तविभागीय समन्वय की आवश्यकता है। विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक बच्चे को इसका टीका लगे इसका विशेष ध्यान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी रखेंगे।खसरा रूबेला बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण को जनव्यापी बनाने की जरूरत ंअल्मोड़ा, आजखबर। खसरा रूबेला बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान को जनव्यापी बनाने की जरूरत है ताकि इन जानलेवा बीमारियों से बच्चों को बचाया जा सकें।
उन्होंने कहा कि इन जानलेवा बीमारियों का उन्मूलन करने के उददेश्य से इस अभियान की शुरूआत की गई है। इसमें स्वास्थ्य विभाग सहित अर्न्तविभागीय समन्वय की आवश्यकता है। विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक बच्चे को इसका टीका लगे इसका विशेष ध्यान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी रखेंगे। जिलाधिकारी इवा अशीष श्रीवास्तव ने कहा कि इन बीमारियों के दुष्परिणाम से बचाव के लिए इस अभियान का सफल बनाया जायेगा इसकी प्रतिदिन अनुश्रवण मेरे द्वारा की जायेगी। एक माह तक चलने वाले इस कार्यक्रम में सभी का सहयोग अपेक्षित है।
- शत-प्रतिशत टीकाकरण करने वाली आशा कार्यकत्रियों को प्रशस्ति पत्र
उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत टीकाकरण करने वाली आशा कार्यकत्रियों को प्रशस्ति पत्र सहित उन्हें नगद इनाम भी दिया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि कार्यक्रम को सफल बनाये और शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करें। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. निशा पाण्डे ने कहा विभाग द्वारा विगत तीन माह से कार्य योजना बनायी गयी है। ठोस रणनीति के तहत आज से सभी विद्यालयों, ऑगनबाड़ी सहित अनेक स्थानों पर टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत करा दिया गया है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. ए.के. सिह ने इस अभियान के बारे में विस्तृत रूप से बताया कि है। 30 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक चलने वाले इस टीकाकरण अभियान में 09 से 15 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा। इस अभियान का उददेश्य 2020 तक खसरा रूबेला का सम्पूर्ण उन्मूलन करना है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण पूर्णरूप से सुरक्षित है तथा इसका कोई भी दुष्प्रभाव नहीं है। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील कि वे अपने बच्चों को अवश्य टीका लगावायें। इस अवसर पर डा. प्रकाश वर्मा, डा. दीपक गर्ब्याल, डा. योगेश पुरोहित, डा. कुसमलता, डा. ललित पाण्डेय, डी.के. उपाध्याय, हिमांगी जोशी, सर्विलांस मेडिकल आफिसर डा. गोमती सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन सतीश सती ने किया।
- खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान का ठुकराल ने किया शुभारम्भ
रूद्रपुर। विधायक राजकुमार ठुकराल ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित मिजिल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान का फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर श्री ठुकराल ने कहा कि देश में खसरा एवं रूबेला रोग बढ़ता जा रहा है जिस पर प्रभावी ढंग से रोकथाम के लिए केंद्र सरकार द्वारा सम्पूर्ण देश में टीकाकरण अभियान आज से प्रारमभ किया गया है जो आगामी एक माह तक निरन्तर जारी रहेगा।
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान 9 माह से 15वर्ष आयु तक के बच्चों को चिकित्सालय, आंगनबाड़ी केंद्र व निजी और सरकारी विद्यालयों में टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने सभी अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने 15 वर्ष आयु तक के बच्चों को अनिवार्य रूप से टीका लगवायें ताकि बच्चे का जीवन व भविष्य सुरक्षित रह सके। अपने सम्बोध्न में सीएमओ डा. आरके पांडे ने कहा कि अभियान की सपफलता के लिए सम्पूर्ण जनपद में व्यापक स्तर पर तैयारियां की गयी हैं और इसके लिए टीमें भी गठित की गयी हैं।
रूद्रपुर अर्बन क्षेत्र के नोडल अधिकारी डा. आरडी भट्ट ने बताया कि शहरी क्षेत्र में 72711 बच्चों को टीका लगाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आज टीकाकरण का शुभारम्भ रम्पुरा निवासी वीरेंद्र के तीन माह के पुत्र शिवाय को टीका लगाकर किया गया। इस दौरान प्रमुख अधीक्षक डा. अमिता उप्रेती, डा. पीके श्रीवास्तव, डा. गौरव अग्रवाल, अजय नारायण सिंह, डा. एके साह, डा. रंजना वालिया, मंजू कैड़ा, दीपा जोशी, डा. इरशाद, लक्ष्मी चंद, मिंती आदि मौजूद थे।
- 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चां का किया जाएगा खसरा व रूबेला टीकाकरण
नैनीताल। जिला अधिकारी नैनीताल द्वारा मोहन लाल साह बालिका इंटर कालेज नैनीताल मे खसरा और रूबेला टीकाकरण अभियान का दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया गया। जिला अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि अभियान के दौरान 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चो को खसरा और रूबेला का टीकाकरण पूरे जनपद मे किया जायेगा। यह अभियान जनपद मे 30 नवम्बर तक चलाया जाएगा।
जिला अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि टीकाकरण हेतु माइक्रोप्लान तैयार किया गया है, माइक्रोप्लान के अनुसार ही टीकाकरण कार्य किया जायेगा व स्कूलों को भी अवगत करा दिया गया है टीम किस दिन स्कूल मे टीकाकरण के लिये जाएगी। उन्होंने अभिवहाको से अपील की के वे इस दौरान अपने बच्चो का टीकाकरण अवश्य करवाये । मुख्य चिकित्सा अधिका द्वारा जानका दी गई कि की पूरे जनपद मे कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसकी तैया पूर्ण रूप से कर ली गई है व निर्धारित किया गया है कि कोई भी 9 माह से15 वर्ष तक का बच्चा टीकाकरण से ना छूटे जनपद मे लगभग 2 लाख 80 हजार बच्चो को खसरा और रूबेला का टीका लगाया जाएगा।
इस कार्य मे जनपद के लगभग 186 स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है । अभियान के प्रथम दिवस जनपद के 87 स्कूलों में लगभग 30 हजार बच्चो का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान के तहत डॉ0 तरुण कुमार टम्टा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिका, डॉ0 विनीत साह, डॉ0 सजीव खर्कवाल, हरेन्द्र पवार, मदन महेरा, दीवान बिष्ट, अनूप बमोला, दिनेश बोरा, हैम जलाल, कमल जोशी, दीपक कुमार व मोहन लाल साह स्कूल का समस्त स्टाफ, लॉयन्स क्लब के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मदन महेरा द्वारा किया गया ।