UTTARAKHAND

अब प्रदेश में महिलाओ को तीन बार दबाना होगा पैनिक बटन ।

देवभूमि मीडिया ब्यूरो —  अब सवारी वाहनों में सफर कर रहीं महिलाओं को पुलिस की मदद के लिए पैनिक बटन को तीन बार दबाना होगा। क्योकि अनजाने में पैनिक बटन दबाने की काफी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने पुलिस ने यह बात सामने रखी थी। अब पैनिक बटन के प्रयोग में संशोधन किया जाएगा।

 

बीते दिनों हुई बैठक में बताया गया कि वाहनों में लगे पैनिक बटन से जो सूचनाएं 112 इमरजेंसी नंबर पर प्राप्त हो रही हैं, उनमें बड़ी तादाद झूठी या अनजान सूचनाओं की है।

 तो कई बार हाथ लगने से भी पैनिक बटन दब रहा है। इसके चलते पुलिस को अनावश्यक भागदौड़ करनी पड़ रही है। लिहाजा, बैठक में तय किया गया कि गृह विभाग की ओर से परिवहन विभाग को एक पत्र भेजा जाएगा। इसमें पैनिक बटन को कम से कम तीन बार दबाने का प्रावधान किया जाएगा। बता दें कि कि प्रदेश में अभी तक 20 हजार से अधिक वाहनों में पैनिक बटन लग चुके हैं।

Related Articles

Back to top button
Translate »