DEHRADUNUttarakhand

अब अयोध्या में भी उत्तराखंड का गेस्ट हाउस, CM धामी ने दी अनुमति

  • अब अयोध्या में भी उत्तराखंड का गेस्ट हाउस, CM धामी ने दी अनुमति
  • जताया यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार

देहरादून : अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे भारत में उत्साह दिखाई दे रहा है. इन तमाम तैयारियां के बीच उत्तराखंड के लिए श्री राम जन्मभूमि से बड़ी खुशखबरी सामने आई है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने उत्तराखंड को राम जन्मभूमि पर जमीन खरीदे जाने की सहमति दे दी है.

इसके बाद उत्तराखंड सरकार ने इसके लिए 24 करोड़ रुपए अवमुक्त कर दिए हैं.अयोध्या में उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद की ओर से कुल 4700.23 वर्ग मीटर भूमि उत्तराखंड के राज्य अतिथि गृह के लिए आवंटित की गई है, जहां उत्तराखण्ड सरकार द्वारा अतिथि गृह का निर्माण करेगी। अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को नवनिर्मित मंदिर में राम लला के मूर्त रूप का प्राण प्रतिष्ठा किया जायेगा, जिसका उत्साह पूरे देश में देखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरायणी मेला भी इसी थीम पर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।मुख्यमंत्री ने धनराशि की स्वीकृत

वहां बड़ा और भव्य अतिथि गृह बनाया जाएगा ताकि रामलला के दर्शन को पहुंचने वाले वाले प्रदेशवासियों को ठहरने में कोई परेशानी न हो। प्रदेश सरकार ने राज्य अतिथि गृह को बनाने के लिए पहले जो जमीन देखी थी वह 4000 वर्ग मीटर थी और उसकी कीमत 24 करोड़ थी। अब जो जमीन चिह्नित की गई है, वह 4700 वर्ग मीटर है और इसकी कीमत भी अधिक है।

Related Articles

Back to top button
Translate »