इससे पहले भाजपा के एक पूर्व संगठन महामंत्री पर भी एक युवती ने दुराचार का मामला सुर्ख़ियों में आया था
चाल , चरित्र और चेहरा साफ़ रखने का दावा करने वाली भाजपा विधायक पर क्या करेगी कार्रवाही ?
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : भाजपा के पूर्व संगठन महामंत्री के बाद अब एक बार फिर द्वाराहाट से भाजपा विधायक महेश नेगी चैम्पियन पर दुराचार का मामला आजकल सुर्खियों में है। जहाँ एक तरफ एक युवती ने विधायक पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है वहीँ विधायक की पत्नी ने उनके बचाव में सामने आकर युवती के खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाने में उक्त महिला उसके पति व सास पर FIR दर्ज करवाते हुए उसपर पांच करोड़ की मांग का आरोप लगाया है जबकि युवती का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह कह रही है कि भाजपा विधायक पिछले दो साल ने उसका शारीरिक शोषण कर रहा था और वह अब अपनी कोख से पैदा हुई बच्ची का DNA का विधायक के DNA से मैच करवाना चाहती है, क्योकि उसका DNA उसके पति के DNA से मेल नहीं का रहा है और अपनी बच्ची को उसके पिता का नाम देने के लिए संघर्ष कर रही है।
मामले में SSP अरुण मोहन जोशी मामले को संवेदनशील बताते हैं और मामले की बारीकी से जांच करने का भरोसा भी। वहीं इस मामले में महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है, आयोग ने अल्मोड़ा के एसएसपी को अपनी तरफ से जांच करने को कहा है और मामले की विस्तृत आख्या 29 अगस्त तक देने को कहा है।
गौरतलब हो कि इससे पहले भाजपा के एक पूर्व संगठन महामंत्री पर भी एक युवती ने दुराचार का मामला सुर्ख़ियों में आया था, जिसके बाद भाजपा में चर्चित संगठन महामंत्री को उसके पद से हटाकर घर बैठा दिया था जबकि अब यह दूसरा मामला विधायक का है , अब यह देखना होगा चाल , चरित्र और चेहरा साफ़ रखने का दावा करने वाली भाजपा विधायक पर क्या कार्रवाही करती है।
ब्लैकमेलिंग के आरोप में घिरी महिला समेत अन्य आरोपियों की सुरक्षा की मांग : विधायक महेश नेगी की पत्नी रीता नेगी ने ब्लैकमेलिंग के आरोप में घिरी महिला समेत अन्य आरोपियों की सुरक्षा की मांग करते हुए रीता ने डीआईजी अरुण मोहन जोशी को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि महिला कई राजनीतिक व्यक्तियों के संपर्क में है और कुछ राजनीतिक लोगों को भी पत्र लिखा गया है। उन्होंने कहा कि उनके पति के विधायक होने के चलते विपक्ष पार्टी के लोग राजनीतिक द्वेष के चलते महिला के साथ कुछ गलत कर उन पर आरोप लगा सकते हैं। रीता ने महिला समेत अन्य आरोपियों की सुरक्षा की मांग की है।
आखिर विधायक महेश नेगी का डीएनए टेस्ट क्यों नहीं करा रही भाजपा : वहीं दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि द्वाराहाट से बीजेपी विधायक महेश नेगी के पूरे मामले की गंभीरता से जांच की मांग है। पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह ने विधायक पर आरोप लगाने वाली महिला के वीडियो की भी जांच की मांग की है।