HARIDWAR

राममंदिर को लेकर मुगल सम्राट के वंशज व बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी को नोटिस

हरिद्वार : अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर मामले को लेकर हरिद्वार के एक अधिवक्ता अरुण भदौरिया ने सन 1528 में मुगल सम्राट बाबर व उसके सहयोगियों और वर्तमान में उसके वंशज एवं बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के पैरोकारों के खिलाफ अपराधिक मुकदमा दर्ज करने के लिए अयोध्या के एसएसपी को नोटिस भेजा है। 

अपने नोटिस में उन्होंने बाबर उसके सहयोगियों और बाबरी मस्जिद के पैरोकारों पर राम जन्म भूमि मंदिर को तोड़ने की साजिश में सम्मिलित होने और उसकी जगह पवित्र कुरान शरीफ की धार्मिक मान्यताओं के विपरीत मस्जिद का निर्माण कराने की अपराधिक साजिश में शामिल होने और उस साजिश के तहत वर्तमान में भी देश का माहौल खराब करने का आरोप लगाया है।

उन्होंने इस मामले में एसएसपी स्तर पर अपराधिक मुकदमा दर्ज ना करने पर न्यायालय की शरण में जाने की बात भी कही है। एडवोकेट अरुण भदौरिया ने आरोप लगाया है कि इस मामले में हिंदू पक्ष के विभिन्न नेताओं और संतों पर मुकदमे की कार्रवाई एक पक्षी है, जो न्याय के सिद्धांत के खिलाफ है। उनका कहना है कि इस मामले में पहले ही अपराधिक षड्यंत्र व कार्रवाई मुस्लिम पक्ष की ओर से 1528 में की गई थी और उसके बाद उस पक्ष के लोग लगातार अवैध रूप से अपराधिक षड्यंत्र के तहत की गई।

इस कार्रवाई को सही ठहरा कर देश का माहौल खराब करने है। इसलिए इस मामले में मृत बाबर बुआ मीर बाकी सही मुस्लिम पक्ष के सभी पैरोकारों व वंशजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कारवाई की जानी चाहिए।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »