दादा साहेब फाल्के एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजे गए उत्तराखंड की उर्वशी और जुबिन

मुम्बई : एक फिल्म आवार्ड समारोह में उत्तराखंडी बाला उर्वशी रौतेला को नवोदित अभिनेत्री का दादा साहेब फल्के एक्सलेंसी अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के नाम का चयन काबिल फिल्म में उसके दमदार रोल के लिए करते हुए उसे नवोदित अभिनेत्री के खिताब से नवाजा गया है। यह आयोजन निदेशालय फिल्म फेस्टीवल द्वारा सूचना व ब्राडकास्ट मंत्रालय के सौजन्य से हर साल किया जाता है।
हाल में ही विशाखपट्टनम के विजैग क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित एसआरटीवी 9 नेशनल फिल्म आवार्डस 2015 – 2016 के भव्य समारोह में फिल्म मि. एरावत में बेहतरीन अदाकारी के लिए उर्वशी ने बेस्ट नवोदित अभिनेत्री का खिताब अपने नाम कर राज्य का गौरव बढ़ाया। इसके बाद स्पेशल जूरी का आवार्ड उर्वशी के खाते में गया।
वहीं बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल को फिल्म काबिल के टाइटल ट्रैक ‘मैं तेरे काबिल हूं’ के लिए बेस्ट प्ले बैक सिंगर की मेल कैटेगरी में दादासाहेब फाल्के एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
शुक्रवार को मुंबई में भारतीय सिनेमा के पितामह कहे जाने वाले दादासाहेब फाल्के की 148वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्हें इस पुरस्कार ने नवाजा गया। जुबिन को यह अवार्ड दादासाहेब फाल्के के पोते चंद्रशेखर ने प्रदान किया।