कर्मचारी भी हैं 270 करोड़ की राजस्व क्षति के सूत्रधार
रुद्रपुर। एनएच भूमि अधिग्रहण में हुए मुआवजे के खेल में अभी निचले स्तर के कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई होने वाली है। दो दर्जन से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चिह्नित करके उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई शीघ्र हो सकती है।
गौरतलब है कि शासन ने इस मामले में छह पीसीएस अधिकारियों को पिछले दिनों निलंबित कर दिया था, जबकि एक सेवानिवृत पीसीएस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की। 270 करोड़ की राजस्व क्षति के खेल में पटवारी से लेकर कानूनगो से लेकर नायब तहसीलदार, तहसीलदार तक की मिलीभगत रही है। इसके अलावा चकबंदी विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की संलिप्तता सामने आ चुकी है। इसी तरह एनएच के परियोजना निदेशक व उनके कार्यालय के कर्मचारियों की भूमिका भी उजागर हो चुकी है। यही नहीं एसडीएम के पेशकार भी इसमें शामिल हैं।
सूत्रों की मानें तो पीसीएस अधिकारियों के निलंबन के बाद उन कर्मचारियों को चिह्नित किया गया है, जिन्होंने अभिलेखों में कूटरचना करके हेराफेरी के जरिए किसानों को लाभ पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। सूत्रों का कहना है कि इस मामले में दो दर्जन से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। जल्द ही बड़ी कार्रवाई संभावित है।