UDHAM SINGH NAGAR

NH -74 घोटाला : दो दर्जन से ज्यादा कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी

कर्मचारी भी हैं 270 करोड़ की राजस्व क्षति के सूत्रधार

रुद्रपुर। एनएच भूमि अधिग्रहण में हुए मुआवजे के खेल में अभी निचले स्तर के कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई होने वाली है। दो दर्जन से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चिह्नित करके उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई शीघ्र हो सकती है।

गौरतलब है कि शासन ने इस मामले में छह पीसीएस अधिकारियों को पिछले दिनों निलंबित कर दिया था, जबकि एक सेवानिवृत पीसीएस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की। 270 करोड़ की राजस्व क्षति के खेल में पटवारी से लेकर कानूनगो से लेकर नायब तहसीलदार, तहसीलदार तक की मिलीभगत रही है। इसके अलावा चकबंदी विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की संलिप्तता सामने आ चुकी है। इसी तरह एनएच के परियोजना निदेशक व उनके कार्यालय के कर्मचारियों की भूमिका भी उजागर हो चुकी है। यही नहीं एसडीएम के पेशकार भी इसमें शामिल हैं।

सूत्रों की मानें तो पीसीएस अधिकारियों के निलंबन के बाद उन कर्मचारियों को चिह्नित किया गया है, जिन्होंने अभिलेखों में कूटरचना करके हेराफेरी के जरिए किसानों को लाभ पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। सूत्रों का कहना है कि इस मामले में दो दर्जन से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। जल्द ही बड़ी कार्रवाई संभावित है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »