कांग्रेस के गढ़वाल लोकसभा सीट से प्रत्याशी गणेश गोदियाल को इनकम टैक्स पुणे के नोटिस मिलने के बाद कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल से मुलाकात की. कांग्रेस के इस प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त निर्वाचन अधिकारी को बताया कि इनकम टैक्स द्वारा चुनाव के बीच में नोटिस दिये जाने से उनके प्रत्याशी का मनोबल कम करने की कोशिश की है.
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि उन्होंने मुख्य निर्वाचन आयोग भारत सरकार से इस मामले में दखल देने के लिए पत्र भी भेजा है और साथ ही उत्तराखंड निर्वाचन आयोग से अपील की है कि इस मामले की जांच की जाए और इनकम टैक्स को निर्देशित करें कि चुनाव के बीच में प्रत्याशी को परेशान न किया जाए.