नवनिर्वाचित विधायकों को कांग्रेस मुख्यालय किया गया सम्मानित
लोकतंत्र में विपक्ष सजग प्रहरी की भूमिका : हरीश रावत
देहरादून । उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष किशोर उपाध्यायकी अध्यक्षता में नव निर्वाचित विधायकों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। नव निर्वाचित विधायकों को प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पुष्प्गुच्छ एवं शाल ओडाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री किशोर उपाध्याय जी ने नवनिर्वाचित विधायकों का स्वागत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड की चौथी विधानसभा में आप सबकी महत्वपूर्ण भूमिका है। उत्तराखण्ड की महान जनता से कांग्रेस को विपक्ष में बैठकर उत्तराखण्ड के जनसरोकारों से संबंधित मामलों को उजाकर करने का गुरूतर दयित्व आप सबके कंधों पर सौंपा है।
श्री किशोर उपाध्याय ने आशा व्यक्त की कांग्रेस के विधायक सदन में ही नही सदन से बाहर भी जनसमयाओं के समाधान के लिए संधर्ष करेंगे। श्री उपाध्याय ने कहा कि लोकतंत्र में हार जीत लगी रहती है सबसे महत्वपूर्ण काम है जनता के बीच में जाकर उनकी समस्याओं को सुनना और समाधान करना किसी भी राजनेता का प्रथम काम है। उत्तराखण्ड की राजनीति में आज कांग्रेस पार्टी के कंधों पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है प्रदेश में ऐसी पार्टी को सत्ता मिली है जिसने जनता को दिग्भ्रमित कर सत्ता प्राप्त की है। भाजपा का कभी भी लोकतंत्र में विश्वास नही रहा है उन्होंने हर हमेशा लोकतंत्र और भारत के संविधान से छेडछाड करने का काम किया है ऐसे मौके पर आप सबकी महत्वपूर्ण भूमिका बनती है।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष सजग प्रहरी का काम करता है आप सबको भी अपने-अपने क्षेत्र में जनता की सेवा करने का मौका मिला है मुझे भरोसा है कि आप सब लोग जनता से जुडें मुद्दों को प्रखरता से उठायेंगे। उन्होंने कहा कि आप अपने क्षेत्र के ही नही पूरे समस्याओं को सदन में उठाकर उत्तराखण्ड के हित में काम करेंगे तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं साथ मिलकर अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं के लिए संधर्ष करेंगे।
राजनीति में बदलाव आते रहते है परन्तु अपना संयम बनाये रखते हुए जनसरोकारों की लड़ाई लडनी है हमारी जो हार हुई है यह एक अलग तरीके की हार हुई है जिसे हम समझ नही पाये। उन्होंने कहा कि भाजपा का चाल और चरित्र ही अलग तरह का है उन्होंने जनता की भावनाओं को भडकाकर गलत तरीके से सत्ता प्राप्त की है जिसे सब जानते है। श्री रावत ने कहा कि आज की राजनीतिक परिप्रेक्ष में आप सबकी भूमिका महत्पूर्ण हो जाती है।
सम्मान समारोह का संचालन प्रदेश कांग्र्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री जोत सिंह बिष्ट ने किया। सम्मान समारोह में श्रीमती डॉ0 इन्दिरा हृदयेश, पूर्व विघानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल, प्रीतम सिंह, काजी निजाम उद्दीन, करन माहरा, फुरकान अहमद, हरीश धामी, ममता राकेश, राजकुमार, आदेश चौहान एवं मनोज रावत सहित उपाधक्ष चौ0 महेन्द्र सिंह, मुख्य प्रवक्ता श्री मथुरा दत्त जोशी, डा0 आन्नद सुमन सिंह, महामंत्री जयपाल जाटव, राजेन्द्र िंसह भण्डारी, ममता हलधर, याकुप सिद्विकी, यामीन अन्सारी, राजेन्द्र शाह, प्रदीप भट्ट, डा0 आर0 पी0 रतूड़ी, पृथ्वीराज चौहान, जयेन्द्र रमोला, शोभा राम, अमरजीत सिंह, गिरीश पुनेड़ा, महाबीर रावत, सुमित रावत, आनन्द आर्या, राजेश शर्मा, कमलेश रमन, नजमा खान, शान्ति रावत, परिणीता बडोनी, सुर्वषापाल, जगदीश धीमान, नवीन पयाल, रूबी चौधरी, अलका शर्मा, महेश जोशी, अधीर चमोली, अनिल रावत, सुलेमान अली आदि उपस्थित रहे।