UTTARAKHAND

श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति डाॅ. पी.पी. ध्यानी ने किया कार्यभार ग्रहण

डाॅ. यू.एस.रावत को दी गयी भावभीनी विदाई 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून :  श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय, बादशाहीथौल, टिहरी गढ़वाल के नवनियुक्त कुलपति डाॅ. पी.पी. ध्यानी ने शनिवार को विश्व विद्यालय के कुलपति का ग्रहण किया।   

गौरतलब हो कि कुलाधिपति एवं राज्यपाल, राजभवन देहरादून के आदेश संख्या-3061(1) जी0एस0शिक्षा /ब11-1/2015 दिनांक 26 नवम्बर, 2019 के द्वारा डाॅ. यू.एस.रावत, कुलपति का कार्यकाल दिनांक 30.11.2019 को समाप्त होने पर डाॅ.पी.पी. ध्यानी को एक दिसम्बर 2019 अथवा कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से अग्रेत्तर तीन वर्ष अथवा 65 वर्ष अधिवर्षता आयु पूर्ण होने तक, जो भी पहले हो, की अवधि के लिए श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय, बादशाहीथौल, टिहरी गढ़वाल का कुलपति नियुक्त किया गया था।

जिसके अनुपालन में डाॅ. पी.पी. ध्यानी द्वारा डाॅ. यू.एस.रावत से शनिवार दिनांक 30 नवम्बर, 2019 को देहरादून में कुलपति, श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय, बादशाहीथौल, टिहरी गढ़वाल, का पदभार ग्रहण किया गया। इस दौरान डाॅ. यू.एस.रावत को विश्वविद्यालय परिवार द्वारा भावभीनी विदाई दी गयी तथा नव आगन्तुक कुलपति का हार्दिक स्वागत किया गया।

इस अवसर पर सुधीर बुडाकोटी कुलसचिव, परीक्षा नियन्त्रक, वित्त अधिकारी, उपकुलसचिव, सहायक परीक्षा नियन्त्रक, एस.डी. नौटियाल, कुलदीप सिंह नेगी, बृजमोहन कठैत, सुभांगी अग्रवाल, प्रो। जे.पी. पचैरी, पूर्व डीन, प्रो. एच.सी. पुरोहित, दून विश्व विद्यालय, प्रो हर्ष डोभाल आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
Translate »