नए साल की छुट्टियों में करें सुरक्षित ड्राइविंग : आईआरएफ

- नशे में न चलाएं कोई भी वाहन
देहरादून, 23 दिसंबर: दुनिया भर में सुरक्षित सड़कों तथा सुरक्षित सड़क यातायात के लिए काम कर रहे जिनेवा के वैश्विक संगठन इंटरनेशनल रोड फेडरेशन (आईआरएफ) ने वाहन चालकों से प्रसन्नता और सुरक्षा के साथ नव वर्ष 2019 की शुरुआत करने की अपील की है क्योंकि वर्ष के इस समय में भारत समेत पूरी दुनिया में सड़कों पर सबसे ज्यादा खतरा होता है।
इंटरनेशनल रोड फेडरेशन (आईआरएफ) के चेयरमैन श्री के के कपिला ने कहा, “छुट्टी मनाने वाले ज्यादातर लोग साल के अंत में जश्न मनाने के लिए विभिन्न स्थानों पर जाने के इरादे से सड़कों पर उतर आते हैं। लेकिन छुट्टियों के दौरान यात्रा करने में अधिक जोखिम हो सकता है क्योंकि यातायात बढ़ जाता है, सर्दियों का कोहरा होता है, भीड़ और थकान होती है, लोग अनजाने इलाकों में वाहन चला रहे होते हैं और बड़ी संख्या में लोग नशे में वाहन चलाते हैं।”
उन्होंने कहा, “जरूरी है कि नागरिक नए साल का स्वागत प्रसन्नता और सुरक्षा के साथ करें। इसलिए जश्न मनाते समय उन्हें अपनी जिम्मेदारी भी समझनी चाहिए। सड़कों पर सुरक्षा हर किसी की जिम्मेदारी है क्योंकि हरेक जानलेवा दुर्घटना या गंभीर चोट शिकार हुए व्यक्ति के परिवार तथा दोस्तों को लंबा सदमा दे जाती हैं।”
श्री कपिला ने कहा, “नए साल की छुट्टी मनाने वालों को यात्रा की योजना ठीक से बनानी चाहिए। यदि वे लंबे सफर पर निकल रहे हैं तो थकान से बचने के लिए बीच-बीच में रुककर आराम करना चाहिए। उन्हें तय गति सीमा में ही रहना चाहिए और असुरक्षित तरीके से कभी ओवरटेक नहीं करना चाहिए। यदि सड़कें गीली हों तो ज्यादा सतर्कता के साथ वाहन चलाएं और पानी भरा हो तो वाहन बिल्कुल नहीं चलाएं। कृपया सुरक्षा के साथ वाहन चलाएं और छुट्टियों की अपनी यादों को खुशनुमा बनाएं क्योंकि हम सभी 2019 की सुरक्षित और शानदार शुरुआत चाहते हैं।”
उन्होंने कहा, “छुट्टियों में सुरक्षित वाहन चलाने के लिए सुनिश्चित करें कि वाहन का रखरखाव ठीक से हो रहा है। लंबी यात्रा पर निकलने से पहले कर और उसके टायरों को जांच लेना चाहिए। रवाना होने से पहले वाहन में तेल की मात्रा, टायरों में हवा, आगे के कांच पर वाइपर और वाशर फ्लूड, हीटर, डीफ्राॅस्टर, एंटीफ्रीज तथा ब्रेक भी जांच लेने चाहिए। वाहन चलाते समय काॅल करने के लिए गाड़ी एक किनारे रोक लेनी चाहिए या फोन करने का काम सहयात्री को सौंप देना चाहिए।”
श्री कपिला ने कहा, “आंकड़े बताते हैं कि अगर व्यक्ति सीटबेल्ट पहनता है तो उसके दुर्घटना में बच जाने या कम चोट खाने की संभावना बढ़ जाती है। आगे चल रहे वाहन से हमेशा सुरक्षित दूरी पर रहें और तनावमुक्त होकर वाहन चलाएं। छुट्टियों के दौरान वाहन चलाने में तनाव हो सकता है। हो सकता है कि झुंझलाहट में खराब फैसले लिए जाएं और खतरनाक तरीके से वाहन चलाया जाए। लेकिन सही रवैया अपनाया जाए और पहले से योजना बना ली जाए तो यात्रा हमेशा अधिक आनंददायक हो जाती है। वाहन चलाते समय संयम रखना चाहिए और दूसरे चालकों के आक्रामक व्यवहार से आपा नहीं खोना चाहिए।”