UTTARAKHAND
लालढांग-चिलरखाल रोड को नेशनल वाइल्डलाइफ बोर्ड ने शर्ताें के साथ दी मंजूरी

एनटीसीए के अनुरूप होगा वन भूमि में सड़क का निर्माण
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
PWD बनाएगा डबल लेन की यह सड़क : डॉ. रावत
डॉ.रावत ने बताया कि अब इस सड़क का निर्माण कार्य 15-20 दिन में शुरू होने की उम्मीद है। इसके लिए एनटीसीए से भी इजाजत ली जाएगी।
फिलहाल विभाग ही इसे बनाएगा। सड़क निर्माण को भूमि हस्तांतरण, फॉरेस्ट क्लीयरेंस की प्रक्रिया पूरी होने के बाद लोनिवि को कार्यदायी एजेंसी बनाया जाएगा। ये प्रक्रिया इस सड़क को डबल लेन बनाने को होगी।