POLITICSSPORTSUttar Pradesh

राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ- मुख्यमंत्री ने कहा दिव्यांगजन हमें प्रेरणा देते हैं

देवभूमी मीडिया ब्यूरो  –   बता दे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ के अंतरराष्ट्रीय इकाना क्रिकेट स्टेडियम में सरदार पटेल टी-20 राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और खुद भी बल्लेबाजी में हाथ आजमाए। मुख्यमंत्री योगी ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया और कहा कि दिव्यांगजन हमें प्रेरणा देते हैं।

 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार का मंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास है। शासन की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव सबको मिले यही हमारी प्राथमिकता है। विकलांग शब्द को दिव्यांग शब्द कहकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आगे बढ़ाने का काम किया है।

 बता दे कि यह टूर्नामेंट आठ दिनों तक चलेगा। इस मौके पर पद्मश्री दीपा मलिक भी मौजूद रहीं। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने टूर्नामेंट की ट्रॉफी का भी अनावरण किया।

Related Articles

Back to top button
Translate »