NATIONALUttar Pradesh
नमो वाला टैटू का क्रेज…………

बता दे की आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 72वां जन्मदिन है।तो उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी आज उनके जन्मदिन का जश्न मनाया जा रहा है। लोग प्रधानमंत्री की लंबी आयु के लिए गंगा घाट पर पूजा-पाठ की जा रही है। तो पीएम के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में 72 वैदिक बटुकों ने गंगा में दुग्धाभिषेक किया। और भाजपा महानगर कार्यसमिति सदस्य पवन शुक्ला के नेतृत्व में अहिल्याबाई घाट पर विप्र समाज व भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर दक्षिणी के विधायक नीलकंठ तिवारी के मुख्य आतिथ्य में 51 लीटर दूध व केशर जल से नरेंद्र मोदी के दीर्घायुस्व की कामना से अभिषेक किया।
तो वहीं युवा वर्ग में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। युवा वर्ग अपने हाथों में उनकी फोटो और नमो लिखवा कर टैटू बनवा रहे हैं। काशी के लोग आज कुछ अलग अंदाज में अपने सांसद और देश के प्रधानमंत्री का जन्मदिन मना रहे हैं।