आठ किमी. की चढ़ाई तय कर बिरसिंग्या गांव पहुंचे जिलाधिकारी
नैनीताल। जिलाधिकारी सविन बंसल जिले के आला अधिकारियों के साथ आठ किमी. का दुर्गम पर्वतीय रास्ता पैदल तय करके धारी ब्लाक गांव बिरसिंग्या पहुंचे। आजादी के बाद से आज तक कोई जिलाधिकारी इस गांव में नहीं पहुंचे। डीएम को अपने बीच पाकर गांववासी काफी खुश हो गए।
ग्रामीणों ने गर्मजोशी से जिलाधिकारी बंसल का स्वागत किया। बुजुर्गों ने ने गले मिलकर उन्हें आशीर्वाद दिया। फूल मालाओं से उनका स्वागत किया गया। जिलाधिकारी और अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ दोपहर के भोजन में दाल भात का आनंद लिया। इसके साथ ही पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिरसिंग्यां में आयोजित जन मिलन कार्यक्रम में लोगों ने गांव और क्षेत्र की कई समस्याओं की जानकारी दी।
जनता से संवाद में ग्रामीणों ने बताया कि आशा कार्यकर्ता क्षेत्र मे नहीं आती। जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए ब्लाक के प्रभारी चिकित्सक से रिपोर्ट तलब की। यदि रिपोर्ट में आशा कार्यकर्ता के गांव नहीं पहुंचने की जानकारी सही पाई गई तो आशा कार्यकर्ता को तत्काल हटाने के आदेश दिए।
डीएम बंसल ने महिलाओं से बच्चों के टीकाकरण की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यदि आशा, एएनएम नियमित टीकाकरण के लिए बिरसिंग्या नहीं आए तो एमओआईसी को प्रतिमाह टीकाकरण की व्यवस्था करानी होगी। ग्रामीणों ने डीएम को बताया कि राशन लेने के लिए बबियाड जाना पड़ता है। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि कोई बिरसिंग्या में राशन की दुकान खोलना चाहता है तो प्रार्थना पत्र दे, ताकि दुकान का आवंटन किया जा सके।
इस मौके पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को स्वच्छता किट, कापियां, पेन-पेंसिल वितरित किए गए। जनता मिलन में क्षेत्रवासियोें ने सड़क निर्माण की मांग की। जिलाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2011-12 में प्रथम चरण की चार किमी. सड़क जिला योजना मे स्वीकृत हुई थी। लोक निर्माण विभाग ने प्रस्ताव बनाकर भेजा था, जिसके लिए 2019 में वन भूमि की सैद्धांतिक स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। सड़क की लागत चार करोड़ रुपये है, जिसे जिला योजना से बनाना सम्भव नहीं है। सड़क का प्रस्ताव व डीपीआर राज्य योजना में भेजा जाएगा।
अधिशासी अभियन्ता लोनिवि ने बताया भूमि का चयन कर लिया गया है। जनता की मांग पर बिरसिंग्या मे दुग्ध समिति भवन जिला योजना से बनाने की स्वीकृति दी गई है। शौचालय निर्माण पूर्ण होने के बाद भी भुगतान नहीं होने की शिकायत पर मुख्य विकास अधिकारी ने बीडीओ, डीआरडीए व स्वजल अधिकारियोें की जांच टीम गठित कर जांच के बाद भुगतान के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी बंसल ने एक छात्र को यूनिफार्म के लिए छह सौ रुपये नगद प्रदान किए। उन्होंने कहा बिरसिंग्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्राथमिकता से शिक्षक की नियुक्ति की जाएगी। वन पंचायत से एनओसी प्राप्त कर बच्चों के लिए खेल मैदान बनाया जाएगा।