UttarakhandUTTARAKHAND

मसूरी: भव्य कलश यात्रा का आयोजन, गणेश पूजन के साथ किया हवन

रिपोर्टर ,,,,,सतीश कुमार: ग्राम सभा तुनेटा मैं भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और ग्राम सभा से नाचते गाते और नाग देवता के जयकारों के साथ मंदिर परिसर पहुंचे जहां पर गणेश पूजन के साथ हवन किया गया और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।

इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया उसके पश्चात 9 दिन का पाठ आरंभ हो गया इससे पूर्व ग्राम सभा के लोगों और पुरोहितों द्वारा हरिद्वार जाकर मूर्ति का स्नान किया गया 9 दिनों तक चलने वाले पाठ के उपरांत नाग देवता की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी

इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य रेखा डंगवाल ने कहा कि नाग देवता के मंदिर पर क्षेत्रवासियों की बहुत आस्था है और इस मंदिर को भव्य रूप दिया गया है साथ ही दूर-दूर से यहां श्रद्धालु आकर नाग देवता से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

इस अवसर पर मंदिर के पुजारी आचार्य बामदेव कोठारी ने बताया कि प्रातः चार बजे मूर्ति का स्नान हरिद्वार में कराया गया और अब नौ दिवसीय पाठ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दूर-दूर से श्रद्धालु आकर भाग ले रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
Translate »