UTTARAKHAND

पचास फीसदी से अधिक है सूबे में युवा वोटरों की संख्या

21 लाख 57 हजार 486 ऐसे मतदाता जिनकी उम्र 20 से 30 साल के बीच

पूरे प्रदेश में 151 मतदाता थर्ड जेंडर ! 

देहरादून । उत्तराखंड में युवा वोटर प्रदेश का भविष्य तय करने जा रहे हैं। राज्य में युवा वोटरों की तादाद पचास फीसदी से अधिक है। निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में 15 फरवरी को होने वाले मतदान को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मतदान की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की अंतिम सूची तैयार कर ली है। प्रदेश में मतदाताओं की संख्या 74 लाख 95 हजार 688 हो गई है। जिसमें 39 लाख 23 हजार 492 पुरुष मतदाता, 35 लाख 72 हजार 45 महिला मतदाता हैं। जबकि 1 लाख 4 हजार सर्विस वोटर है।

उत्तराखंड में युवा वोटरों की तादाद पचास फीसदी से अधिक है, इस तरह से अगर देखा जाय तो कुल करीब 76 लाख मतदाता इस बार उत्तराखंड में नई सरकार के गठन के लिए चुनाव करेंगे। जिसमें युवा मतदाताओं की काफी अहम भूमिका होगी। क्योकिं 21 लाख 57 हजार 486 ऐसे मतदाता है, जिनकी उम्र 20 से 30 साल के बीच है। पूरे प्रदेश में 151 मतदाता थर्ड जेंडर के हैं. जिसमें 90 मतदाता अकेले देहरादून जिले के हैं।

प्रदेश के 10 हजार 854 पोलिंग बूथ पर मतदान होगा। वही 488 मतदान केन्द्र ऐसे हैं, जो हिमपात वाले क्षेत्रों में बनाये गये हैं जहां फरवरी के महीने में भी बपर्फबारी होती है। राधा रतूड़ी मुख्य निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि मतदान के लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं। दूसरी तरह प्रशासन जहां कडाई के साथ चुनाव आचार संहिता को लागू कराने में जुटा है तो वही प्रदेश स्तर पर 318 वीआईपी को मिले गनर को भी हटाने के आदेश जारी किये गये हैं। जिनकी समीक्षा भी की जा रही है

प्रमुख सचिव गृह ने आलाधिकारियों के साथ बैठक की है। जिसमें राजनीतिक रैलियां की सुरक्षा के साथ साथ मतदान की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती के मसले पर चर्चा की गई है। पुलिस ने 128 सुरक्षा जवानों की कंपनी की मांग की है जिसमें 15 हजार होमगार्ड जवानों की तैनाती की बात कही जा रही है। इस तरह से विधानसभा चुनाव के दौरान करीब 62 हजार कर्मियों की तैनाती की जायेगी। हां राजनीतिक हैसियत बढ़ाने के लिए अब गनर नहीं मिलेंगे। फिलहाल निर्वाचन आयोग जहां शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए शिद्दत के साथ काम कर रहा है। फिलहाल इतना तय है कि विधानसभा चुनाव में युवा मतदाताओं की किसी भी पार्टी की सरकार बनाने में निर्णायक भूमिका में रहेंगी।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »