Uttarakhand

मोदी ने की ”मन की बात” तो उत्तराखंड ने सुनी उनके मन की बात

मोदी ने ”मन की बात” दूसरी बार किया उत्तराखंड का जिक्र 

‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने उत्तराखंड राज्य को दी बधाई

देहरादून : खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) राज्य बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को दूसरी बार बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में इस बात का खासतौर पर उल्लेख किया।
प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद के मुबारकपुर गांव की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि रमजान माह के दौरान गांव के लोगों मिलकर शौचालय बनाने का निर्णय लिया।
इसके लिए सरकार की ओर से गांव वालों को 17 लाख रुपये की सहायता दी गई, लेकिन उन्होंने वापस कर दिया। उन्होंने कहा कि सिक्किम, हिमाचल प्रदेश और केरल पहले ही खुले में शौच मुक्त घोषित हो चुके हैं। इस सप्ताह उत्तराखंड और हरियाणा भी ओडीएफ घोषित हुए हैं। पीएम ने इन पांचों राज्यों की सरकार और जनता का विशेष रूप से आभार प्रकट किया।
प्रधानमंत्री द्वारा सराहना किए जाने पर उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह हमारे के लिए बहुत की गौरव की बात है कि पीएम ने प्रदेश के लोगों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ी है और स्वच्छता कार्यक्रम ने जन आंदोलन का रूप ले लिया है।
मन की बात कार्यक्रम में यह दूसरा मौका था जब पीएम ने मन की बात कार्यक्रम ने उत्तराखंड का उल्लेख किया। इससे पहले 26 मार्च को उन्होंने रिस्पना नदी को लेकर देहरादून की एक बेटी द्वारा भेजे गए पत्र का उल्लेख किया था।

उत्तराखंड सरकार ने कुछ इस तरह सुनी मोदी के मन की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उनकी कैबिनेट के सहयोगियों ने देहरादून के ब्रह्मपुरी स्थित शिवमंदिर में मोदी के मन की बात कार्यक्रम  को जमीन पर बैठकर सुना । यहां प्रधानमंत्री की बात सुनने की व्यवस्था की गई थी। मुख्यमंत्री और उनकी कैबिनेट के सहयोगियों ने मंदिर के प्रांगण में आमलोगों के साथ जमीन पर बैठकर पीएम के मन की बात सुनी।

पीएम का संबोधन समाप्त होने के बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हमने यह योजना बनाई थी कि मन की बात अपनों के साथ होनी चाहिए। रविवार को इस योजना पर अमल करने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि पीएम के मन की बात ने देश के लाखों नौजवानों की दिशा बदल दी है।उत्तराखंड और देहरादून के भी कई लोगों के जीवन में बदलाव आया है। लोगों में समाज के लिए कुछ करने की ललक पैदा हुई है। सीएम ने कहा कि यह प्रधानमंत्री की ही देन है कि आज स्वच्छता अभियान गांव-गांव में चलाया जा रहा है। आज किसी को झाड़ू उठाकर सफाई करने में कोई हिचक नहीं होती है।

इस मौके पर वित्त मंत्री प्रकाश पंत, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, वन मंत्री हरक सिंह रावत, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय, परिवहन मंत्री यशपाल आर्य, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, सहकारिता राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधायक विनोद चमोली और भाजपा के महानगर अध्यक्ष उमेश अग्रवाल और भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष नीलम सहगल सहित अन्य कई कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »