Uttarakhand

काले धन पर मोदी की सर्जिकल स्ट्राइक से मिलेगी विकास को गति : निशंक

नई दिल्ली :  सरकारी आश्वासनों संबंधी समिति के सभापति, सांसद हरिद्वार एवं पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड डाॅ. रमेश पोखरियाल ’निशंक’ ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कालेधन पर सर्जिकल स्ट्राइक को मास्टर स्ट्रोक बताते हुए कहा कि इससे डिजिटल इंडिया जैसी योजनाओं को सर्वाधिक लाभ होगा।

भारत में विकास की दृष्टि से नए युग के सूत्रपात की प्रबल संभावना जताते हुए डाॅ0 निशंक ने कहा कि सरकार के इस कदम से जहां आतंकवाद की कमर टूटेगी वहीं जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए अतिरिक्त धन उपलब्ध हो सकेगा। विश्व बैंक द्वारा भारतीय अर्थ-व्यवस्था के लगभग 25 प्रतिशत भाग को शेडो इकोनाॅमी बताए जाने पर डाॅ0 निशंक ने कहा ने कहा कि भारत में 90 प्रतिशत से अधिक कार्य मुद्रा आधारित है। ऐसे में पारदर्शिता, जिम्मेवारी और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए यह कदम अत्यन्त कारगर साबित होगा।

डाॅ0 निशंक ने कहा कि इससे एक ओर जहां बैंकों की ब्याज दरें कम होगी वहीं मुद्रास्फीति में कमी आने से महंगाई घटेगी। डा0ॅ निशंक ने कहा कि रियल इस्टेट और बेनामी संपत्ति पर रोक लगाने के लिए यह आवश्यक है कि अवैध तरीके से अर्जित धन पर रोक लगायी जाये।

डाॅ0 निशंक ने आगे बताया कि देश में बैंकिंग सेक्टर में नई ऊर्जा का संचार करने के साथ यह योजना बड़े पैमाने पर रोजगार सृजित करेगी। डाॅ0 निशंक ने बताया कि अनेक वैश्विक संस्थाओं, मीडिया हाउसों ने प्रधानमंत्री के इस कदम को क्रांतिकारी बताया है । डाॅ0 निशंक ने यह भी बताया कि इस कदम से विदेशों में भारतीय अर्थ-व्यवस्था की विश्वसनीयता बढेगी। एक ओर जहां विदेशी निवेश पर सकारात्मक असर पड़ेगा वहीं देश में व्यापक सरलीकरण को बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री की सराहना करते हुए डाॅ0 निशंक ने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री की पहल से भारत नयी आर्थिक शक्ति के रूप में उभरेगी।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »