आदर्श आचार संहिता लागू, उत्तराखंड राज्य की पांच संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए कार्यक्रम की घोषणा
देहरादून : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के सम्पादनार्थ उत्तराखंड राज्य की पांच संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए 16 मार्च 2024 के माध्यम से निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए 1 जनवरी 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर अंतिम प्रकाशित फोटो युक्त निर्वाचक नामावली के आधार पर संपादित किया जाएगा।
सामान्य निर्वाचन में EVMs और VVPATs का प्रयोग किया जाएगा आयोग द्वारा उल्लेख किया गया है कि निर्वाचन के दौरान मत दे स्थान पर मतदाता मतदाता की पहचान के लिए फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र अथवा आयोग द्वारा अनुमोदित निम्न दस्तावेजों से मतदाता की पहचान सुनिश्चित की जाएगी।
आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के उपरांत समास उत्तराखंड में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता प्रभावी की गई है।