NATIONAL

‘युक्ति’ पोर्टल के जरिये मानव संसाधन विकास मंत्रालय पर होगी नज़र : निशंक

    Young India Combating Kovid with Knowledge, Technology, and Innovation

कोरोना वायरस की वजह से शैक्षणिक क्षेत्र के सामने आ रही चुनौतियों को समग्र तरीके से सामने रखेगा : निशंक 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

नई दिल्ली : मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने  कोरोना संकट की चुनौतियों से संगठित होकर मुकाबला करने की ”युक्ति” (यंग इंडिया कॉमबैटिंग कोविड विध नॉलेज, टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन) खोजी है। इस ”युक्ति” पोर्टल से ही अब मंत्रालय से जुड़ी सारी गतिविधियों का संचालन और निगरानी की जाएगी। 

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने रविवार को इस पोर्टल को लांच किया और कहा कि यह पोर्टल कोरोना वायरस की वजह से शैक्षणिक क्षेत्र के सामने आ रही चुनौतियों को समग्र तरीके से सामने रखेगा। उन्होंने बताया साथ ही मंत्रालय की ओर से इससे निपटने के लिए किए गए प्रयास शैक्षणिक संस्थानों और छात्रों के लिए कितने उपयोगी साबित हुए, इसकी भी पूरी जानकारी इस पर मिलेगी।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अनुसार इस पोर्टल से देश के सभी शैक्षणिक संस्थानों को जोड़ा जाएगा और इसी के जरिये शैक्षणिक संस्थान सीधे अपने सुझाव भी दे सकेंगे। वहीं कोरोना वायरस महामारी के संकट काल में छात्र भी इस पर अपनी समस्याओं को रख सकेंगे। खासकर प्लेसमेंट जैसी समस्याओं पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से पूरी मदद की जाएगी।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय इस पोर्टल के माध्यम से स्कूल-कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के पठन-पाठन पर भी नजर रखेगा। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए मंत्रालय वर्तमान की परिस्थितियों में ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने में जुटा हुआ है।

Related Articles

Back to top button
Translate »