Minister Joshi expressed gratitude to Union Minister Giriraj Singh on acceptance of PM Awas Yojana
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह का पुष्पगुच्छ देकर आभार प्रकट करते मंत्री गणेश जोशी
मंत्री जोशी ने पी०एम०जी०एस०वाई० के अन्तर्गत राज्य में 150 से 249 तक की जनसंख्या वाली बसावटों के संयोजन हेतु मोटर मार्ग निर्माण का किया अनुरोध
बड़ी खबर हल्द्वानी: सीएम धामी ने दी सौगात, की ये बड़ी घोषणा
देहरदून/नई दिल्ली। प्रदेश के ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने केंद्रीय मंत्री के स्वास्थ्य का हाल जाना और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। मंत्री जोशी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासों की स्वीकृति के लिए भी केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का पुष्प गुच्छ देकर उनका आभार प्रकट किया।
उत्तराखंड: इस जवान ने किया आतंकियों को ढेर! बहादुरी के लिए सम्मान में मिलेगा यह अवार्ड
मंत्री ने केंद्रीय मंत्री से पीएमजीएसवाई के अंतर्गत उत्तराखंड राज्य में 150 से 249 तक की जनसंख्या वाली बसावटों के संयोजन हेतु मोटर मार्ग निर्माण की अनुमति प्रदान करने के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की। इसके अतिरिक्त, मंत्री जोशी ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज से पीएमजीएसवाई फेज 03 की सड़कों के त्वरित सर्वेक्षण कराने एवं शीघ्र स्वीकृति का भी अनुरोध किया। जिस पर केंद्रीय मंत्री मंत्री गिरिराज सिंह ने सकारात्मक भरोसा देते हुए शीघ्र सभी मामलों में कार्रवाई की बात की।