UTTARAKHAND

मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को भर्ती का परिणाम शीघ्र जारी कराने के दिए निर्देश।

फ़ोटो: कृषि एवं उद्यान विभाग में समूह- ग की 645 रिक्त पदों पर की गई भर्ती परिणामों में लगी रोक के संबंध में बैठक करते कृषि मंत्री गणेश जोशी।

 

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को भर्ती का परिणाम शीघ्र जारी कराने के दिए निर्देश।

 

कृषि मंत्री ने अधिकारियों को पैक हाउस निर्माण तथा एसी रेफ्रिजरेटर वाहन के लिए शीघ्र एक्शन प्लान तैयार के के भी दिए निर्देश।

 

देहरादून, 11 जुलाई। प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में हाथीबड़कला स्थित कैंप कार्यालय में उत्तराखंड लोकसेवा आयोग की ओर से वर्ष 2023 में आयोजित कराई गई कृषि एवं उद्यान विभाग की समूह- ग की 645 रिक्त पदों पर की गई भर्ती परिणामों में लगी रोक के संबंध में न्याय और कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में विभागीय मंत्री गणेश जोशी ने भर्ती परिणामों में न्यायालय द्वारा लगी रोक के संबंध अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में मंत्री ने कहा इस प्रकरण में न्यायालय से अनुरोध करते हुए शासन के उच्च अधिकारियों को आयोग से बातचीत कर शीघ्र भर्ती परिणाम जारी करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक के दौरान मंत्री गणेश जोशी में विभागीय अधिकारियों को पैक हाउस निर्माण तथा किसानों की फल, सब्जी इत्यादि ट्रांसपोटेशन हेतु (एसी रेफ्रिजरेटर वाहन) के लिए शीघ्र एक्शन प्लान तैयार करने के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव न्याय प्रदीप पंत, अपर सचिव आनंद स्वरूप, कृषि महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान, उद्यान निदेशक दीप्ति सिंह, कृषि निदेशक केसी पाठक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Dev Bhoomi Media

तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे

Related Articles

Back to top button
Translate »