देहरादून : सामरिक दृष्टि से भी देहरादून का जौलीग्रांट एयरपोर्ट अहम हो गया है। एयरपोर्ट पर शुक्रवार को वायुसेना के बड़े विमान कारगो ने सफलतापूर्वक लैंडिंग की और वापसी के लिए उड़ान भरी। आसमान में जोरदार गड़गड़ाहट के बीच जौलीग्रांट हवाई पट्टी पर कार्गो विमान की सफल लैंडिंग हुई तो बाहर खड़े सैन्य अधिकारी भी गदगद हो गए। वायुसेना के बड़े विमान को आसमान में देखकर लोगों में भी उत्साह दिखाई दिया। हालाँकि एक माह पूर्व इससे पहले भी वायु सेना के इसी तरह के विमान ने यहाँ सफल लैंडिंग की थी।
हवाई जहाज से बाहर निकले सैन्यकर्मियोंका स्वागत हवाई पट्टी पर पहले से ही मौजूद लोगों ने जोरदार तालियों से किया। भारतीय वायुसेना का बड़ा वायुयान सी-17 शुक्रवार की सुबह आठ बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सफलतापूर्वक उतरा गया। वायुसेना के इस कारगो विमान की लंबाई करीब 53 मीटर और चौड़ाई 56 मीटर है। अमूमन इस तरह का बड़ा जहाज सामान्य एयर ट्रैफिक के दौरान उतारना उचित नहीं होता। लिहाजा, जहाज के उतरने और फिर यहां से उड़ान भरने के लिए सुबह का वक्त मुकर्रर किया गया।
वायुयान के लैंडिग के समय पूरे रन-वे को खाली रखा गया था। जौलीग्रांट एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से भी सभी व्यवस्थाएं पुख्ता की गई थीं। सुबह करीब आठ बजे लोगों को बड़ा वायुयान आसमान में दिखाई दिया तो सेना की शक्ति का अहसास भी हुआ। इस दौरान आसपास के क्षेत्रों से लोग एयरपोर्ट पहुंच गए और इस उपलब्धि पर गौरव महसूस किया।