CRIME

अधेड़ ने किया दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट में मामला हुआ दर्ज।

उत्तराखण्ड : काशीपुर में एक अधेड़ उम्र के एक व्यक्ति द्वारा नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म करने का मामला संज्ञान में आया है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो सहित अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश कर दिया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

काशीपुर के एक मोहल्ले के रहने वाले युवक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते रोज उसकी नाबालिग पुत्री अपनी बुआ के घर जा रही थी कि तभी रास्ते में मोहल्ला अल्ली खां के रहने वाले और झाड़फूंक करने वाले अधेड़ उम्र के तांत्रिक हाजी नजाकत पुत्र मोहम्मद इस्माईल ने उनकी नाबलिग पुत्री को अपने घर मे खींच लिया तथा उसका हाथ मुंह बांधकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
पीड़ित बच्ची के शोर मचाने पर उधर से गुजर रहे राहगीरों ने पीड़िता को आरोपित अधेड़ के चंगुल से छुड़ाया। घटना के बाद डरी सहमी पीड़ित बच्ची ने घर पहुंचकर परिजनों को सारी घटना की जानकारी दी
पुलिस को दी गई पीड़ित बच्ची के परिजनों की तहरीर के बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी नजाकत को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ 3/4 पॉक्सो सहित आईपीसी की धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से अधेड़ आरोपी को न्यायालय ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button
Translate »