PAURI GARHWAL

मेडिकल कॉलेज ही बना खूंखार गुलदार का कब्रगाह

  • तीन युवकों को जख्मी कर चुका था खूंखार गुलदार 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

श्रीनगर (गढ़वाल ): वीर चंद्र सिंह गढवाली राजकीय मेडिकल कॉलेज मे बीते दो दिनों से छिपे गुलदार का कब्रगाह भी मेडिकल कॉलेज ही बना जहाँ वह दो दिनों लोगों को आतंकित कर चैन छिपकर रह रहा था, वन विभाग की टीम ने उसकी गहन तलाशी के बाद उसे कम्युनिटी मेडिशन विभाग के शौचालय मे छिपा पाया तो कर्मचारियों ने उसे ट्रंकुलाइजर गन से ट्रंकुलाइज करने के लिए जैसे ही फायर किया वह शूटर और कर्मचारियों पर झपट पड़ा,इस दौरान हमले में बचाव करते हुए शूटर जॉय को गुलदार पर गोली चलानी पड़ी। पहली गोली शूटर असलम ने चलाई फिर दूसरी गोली शूटर जॉय ने चलाई और उसे वहीं ढेर कर दिया।

गौरतलब हो कि बीती रविवार सुबह दस बजे यह गुलदार भटकते हुए मेडिकल कॉलेज मे तब घुस गया था जब वहां डाक्टरों की बैठक चल रही थी। गुलदार को देखते ही कॉलेज परिसर मे भगदड़ मच गयी थी और इस दौरान भगदड़ से घबराये गुलदार ने तीन युवकों को जख्मी कर दिया था तब से वह गुलदार कॉलेज परिसर के अंदर ही छिपा था।

घटना के बाद से वन विभाग ने जानमाल का ख़तरा देखते हुए मेडिकल कॉलेज परिसर को खाली करवाकर जगह-जगह  पिंजरे भी लगाये थे लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी गुलदार को कहीं पकड़ा नहीं जा सका जिससे मेडिकल कॉलेज का कार्य पूरी तरह से ठप पड़ गया था। मजबूरन डीएफओ पौड़ी के आदेश पर आज ट्रंकुलाइजर गन और बन्दूकों के साथ वन विभाग के प्रशिक्षित कर्मी कॉलेज के अन्दर दाखिल हुए तो मंगलवार दोपहर 12 बजे उन्हे कम्युनिटी मेडिशन विभाग के शौचालय मे गुलदार छिपा देखा गया।

जिसके बाद ट्रंकुलाईजर गन के सहारे गुलदार को बेहोश करने के लिए जैंसे ही फायर किया तो गुलदार ने वन कर्मियों पर हमला बोल दिया, मजबूरन वन कर्मियों को गुलदार का एनकाउंटर करना पड़ा और सीधे गोली गुलदार के सर पर लगी और वह वहीं ढेर हो गया। जिसके बाद कॉलेज प्रशासन और वन विभाग दोनों से राहत की सांस ली है।

Related Articles

Back to top button
Translate »