PITHORAGARH

शहीद के परिवार ने सैन्य धाम के लिए मिट्टी देने से कर दिया इनकार

देवभूमि मीडिया ब्यूरो। पिथौरागढ़ जिले के एकमात्र अशोक चक्र विजेता शहीद बहादुर सिंह बोहरा के परिजनों और ग्रामीणों ने शहीद सम्मान यात्रा का विरोध करते हुए सैन्य धाम निर्माण के लिए आंगन की मिट्टी देने से मना कर दिया। मिट्टी लेने गए अधिकारियों के सामने परिजन और ग्रामीण धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा, शहादत के समय उनसे बड़े-बड़े वादे किए गए।
शहीद के नाम पर सड़क बनाने का आश्वासन दिया था, लेकिन वर्षों बाद भी सड़क नहीं बन सकी। सरकार शहीद का सम्मान करना भूल गई है। सैन्य धाम के लिए हम शहीद के आंगन की मिट्टी नहीं देंगे।  रविवार को सैन्य धाम निर्माण के लिए शहीद के आंगन की मिट्टी लेने अधिकारी अशोक चक्र विजेता शहीद बहादुर सिंह बोहरा के गांव रावलखेत पहुंचे, लेकिन परिजनों व ग्रामीणों ने शहीद सम्मान यात्रा का विरोध करते हुए आंगन से मिट्टी नहीं दी।
इस दौरान ग्रामीण धरने पर बैठ गए। शहीद की मां देवकी देवी, भाई त्रिलोक सिंह ने कहा शहादत के समय शहीद के सम्मान में गांव को जोड़ने के लिए सड़क निर्माण के वादे किए गए थे, लेकिन  सरकारी मशीनरी ने इस वादे को भुला दिया। इस बारे में एसडीएम सुंदर सिंह का कहना है कि मामले की किसी ने फोन पर जानकारी दी। मौके पर राजस्व उपनिरीक्षक को भेजा गया है

Related Articles

Back to top button
Translate »