Uttar Pradesh

जनरल बिपिन रावत के नाम पर हुआ मैनपुरी सैनिक स्कूल

 

सीएम कार्यालय ने ट्वीट कर दी सरकार के फैसले की जानकारी

लखनऊ, 7 जनवरी। प्रदेश सरकार ने देश के पहले सीडीएस (चीफ आफ डिफेंस स्टाफ) शहीद जनरल बिपिन रावत के नाम पर मैनपुरी सैनिक स्कूल का नामकरण पर किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने सरकार के इस निर्णय की जानकारी ट्वीट कर दी है।
ट्वीट मे कहा गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले जनरल रावत की शहादत को नमन करते हुए मैनपुरी स्थित सैनिक स्कूल का नामकरण उनके नाम पर करने का निर्णय लिया है। बीते साल 8 दिसम्बर को तमिलनाडु के कुन्नूर के पास नीलगिरी की पहाड़ियों मे हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 14 सैन्य अधिकारियों की मौत हो गयी ।
16 मार्च 1958 को पैदा हुए जनरल रावत के नेतृत्व में भारतीय सेना की उपलब्धियां असाधारण रही हैं। उनके नेतृत्व में सेना ने पूर्वोत्तर में उग्रवाद खत्म करने में अहम भूमिका निभाई थी और 2015 में क्रास बार्डर आपरेशन चलाया था। जनरल रावत के नेतृत्व में सेना ने पाकिस्तान को उसकी सीमा में घुसकर करारा जवाब देते हुए सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया था। उनकी असाधारण सैन्य सेवाओं को देखते उन्हें देश का पहला सीडीएस बनाया गया था ।

Related Articles

Back to top button
Translate »