SPORTS

टीम इंडिया के माही बेटी का जन्‍मदिन मनाने परिवार समेत पहुंचे मसूरी

मसूरी : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी छुट्टियां बिताने उत्तराखंड की वादियों में पहुंचे। दोपहर में धौनी जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से वे अपनी कार से मसूरी के लिए रवाना हो गए। मसूरी में वे लालटिब्बा स्थित एक होटल में परिवार समेत ठहरे हुए है। सूत्रों की माने तो वे अपनी बेटी का जन्मदिन सेलब्रेट करने परिजनों व दोस्तों संग मसूरी आए हैं। ब्लैक जैकेट, टोपी और जींस पहने कैप्टन कूल के नाम से प्रसिद्ध माही दोपहर में जब जौलीग्रांट एयरपोर्ट से मुस्कराते हुए बाहर निकले तो अचानक माही को सामने पाकर उनके प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के दोस्त संजय नारंग के होटल रुकबी मे ही बर्थ डे सेलिब्रेशन की तैयारी की गई है। बताया जाता है कि कई क्रिकेट खिलाड़ी और करीब एक दर्जन से अधिक माही के दोस्त इस पार्टी में शिरक्त करेंगे।रुकबी में कुछ देर रुकने के बाद वे सीधे ढहलिया बैक चले गए। सूत्रों ने बताया कि माही की पत्नी एक दिन पहले मसूरी पहुंच गई थी। इसके साथ ही सुरेश रैना के पहुंचने की खबर मिली है।

इस दौरान कुछ प्रशंसकों ने उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई। इसके बाद कार से धौनी 3.06 बजे मसूरी के रुकबी मैनोर होटल पहुंचे। इसके कुछ देर बाद धौनी अपने परिजनों ओर दोस्तों के संग सचिन तेंदुलकर के मित्र उद्योगपति संजय नारंग के ढहलिया बैंक परिसर स्थित आवास पर पहुंचे और लंच किया।

वहीं दूसरी ओर धौनी के मसूरी पहुंचने की सूचना मिलते ही उनके सैकड़ों प्रशंसक लालटिब्बा पहुंच गए। लंच करने के बाद धौनी रुकबी मैनोर लौट गए। जहां पर होटल के प्रवेश द्वार के आसपास उनके प्रशंसक पहले से ही उनका इंतजार कर रहे थे, लेकिन माही सीधे होटल के अंदर चले गए। इसके बाद भी काफी देर तक प्रशंसक धौनी की एक झलक पाने के लिए वहां इंतजार करते रहे। बाद में ठंड बढऩे से वे निराश हो वापस लौट गए।

सूत्रों माने तो उद्योगपति संजय नारंग के आवास पर लंच को आयोजन उनकी बेटी के जन्मदिन की पार्टी के रूप में आयोजित किया गया। बेटी के जन्मदिन मनाने के लिए माही की पत्नी साक्षी धौनी और परिजन शुक्रवार को ही मसूरी पहुंच गए थे। इसके अलावा कांग्रेसी नेता और धौनी के दोस्त प्रफुल्ल पटेल भी मसूरी पहुंचे है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »