TEMPLES

हनोल के महासू मंदिर पांचवें धाम के रूप में होगा विकसित :सतपाल

त्यूणी।  सिद्ध पीठ महासू देवता मंदिर हनोल में पर्यटन विकास परिषद से साढ़े चार करोड की लागत की योजना का पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि महासू देवता मंदिर जल्द ही पांचवें धाम के रुप में दर्ज होगा।

बुधवार को पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि महासू सर्किट के नाम से पर्यटन विकास की योजना भारत सरकार से जल्द ही स्वीकृति होने वाली है। जिससे स्थानीय संस्कृति, स्थानीय उत्पाद, साहसिक पर्यटन, टौंस नदी मे रीवर राफ्टिंग, लाखामंडल लाक्षागृह, टाइगर फॉल समेत कई पर्यटक स्थलों को विकसित किया जाएगा। पर्यटक स्थलों के विकसित होने से यहां बाहरी पर्यटकों की आवाजाही बढेगी। जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने आध्यात्म योग पर जोर देते हुए कहा कि आध्यात्म व योग से भारत विश्व गुरु बन सकता है।

इस अवसर पर पर्यटन निदेशक वित्त जेपीएस तोमर, भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मुरतराम शर्मा, प्रान्तीय सदस्य प्रताप सिंह रावत, एसडीएम वीके तिवारी, एडीबी परियोजना के प्रोजेक्ट मैनेजर ललित रावत, एडीबी पर्यटन कोऑर्डिनेटर मनीष नेगी, कोऑर्डिनेटर आशा शर्मा, बीडीओ चकराता राजेंद्र जोशी, अधिशासी अभियंता पीएन राय, एसडीओ मेहतारसिंह, एसीएफ सुबोध कुमार काला, मंदिर समिति सचिव मोहनलाल सेमवाल, एनडी पंवार, राजाराम शर्मा, नरेंद्र नौटियाल मौजूद रहे।

इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध लोग गायक नंदलाल भारती की टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। वहीँ कार्यक्रम में चर्चा रही की इस कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के  अनुयायी ज्यादा भाजपा कार्यकर्ता कम और ज्यादा दिखे। कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे।  कार्यक्रम से पहले सतपाल ने उनकी बहू और पोते के संग किए महासू देवता के दर्शन किए। उन्होंने पूजा अर्चना कर भगवान महासू का आशीर्वाद लिया। पर्यटन मंत्री के मंदिर पहुंचने पर मंदिर समिति ने उनका स्वागत किया। इस दौरान समिति अध्यक्ष एसडीएम वीके तिवारी व सचिव मोहनलाल सेमवाल ने पर्यटन मंत्री को स्मृति चिह्न भेंट किया।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »