Uttarakhand

लालकुआं: भारी मात्रा में अंग्रेजी व देशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

Lalkuan: Smuggler arrested with large quantity of English and country liquor

लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट : जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देश पर नशा मुक्त जागरूकता अभियान जोरों शोरों से चल रहा है जिसके तहत लालकुआं पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो किलोमीटर वीआईपी गेट स्थित बर्मा कालोनी घोड़ानाला में छापेमारी कर एक शराब तस्कर को भारी मात्रा में अंग्रेजी व देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय पेश करने कि कार्रवाई की जा रही है।

Big News: उधमसिंह नगर जिले में 10531 अग्निकाण्डों में 188 करोड़ से अधिक का नुकसान

यहां उक्त मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डी.आर.वर्मा ने बताया कि आज सुबह पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कोतवाली क्षेत्र के दो किलोमीटर वीआईपी गेट स्थित बर्मा कालोनी घोडानाला में चोरी छिपे शराब की बिक्री हो रही है जिसके बाद पुलिस टीम ने उक्त स्थान पर छापेमारी की तो वहां मौजूद एक युवक पुलिस टीम को देख भागने लगा जिसे मौजूद पुलिस के जवानों ने पकड़ लिया।

Big News : UKPSC का नया बड़ा अपडेट, पढ़िए..

पुछताछ मेंं युवक ने अपना नाम जीवन दास पुत्र नेपाल दास निवासी बर्मा कालोनी पश्चिमी राजीव नगर घोड़ानाला लालकुआं बताया जिसपर पुलिस द्वारा जांच कि गई तो उसके पास से 41पव्वे मार्का देशी पिकनिक तथा 14 पव्वे अंग्रेजी मैकडॉवेल मार्का शराब बरामद हुई जिसकी अनुमानित कीमत करीब 8 हजार रुपए बताई जा रही है।

वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं पुलिस टीम में कोतवाल डी.आर.वर्मा, कांस्टेबल आनंद पुरी, गोविंद सिंह मौजूद थे।

इधर कोतवाल डी.आर.वर्मा ने कहा कि क्षेत्र में अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस कि कार्रवाई जारी है और आगे भी जारी रहेगी उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध कारोबार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button
Translate »