STATES

सीएम से मुलाकात में संतों ने कुंभ मेला कार्यों पर संतोष जताया

अधिकारियों को कुम्भ कार्यों को समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ संपन्न कराए जाने के लिए हैं सख्त निर्देश : सीएम 

मेले के सफल आयोजन के लिए अखाड़ा परिषद् का पूरा सहयोग देने का आश्वासन

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से रविवार को मुख्यमंत्री आवास में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी महाराज ने भेंट की। बैठक के दौरान कुम्भ मेला 2021 की तैयारियों पर चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि कुम्भ मेले से सम्बन्धित सभी कार्य समय पर पूरे कर लिए जाएंगे। कुम्भ मेला पूर्ण भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व की निगाहें वर्ष 2021 में आयाजित होने वाले कुम्भ मेले में लगी हैं। राज्य सरकार प्रयास कर रही है कि कुम्भ मेले में संतों महात्माओं एवं श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारियों को कुम्भ कार्यों को समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ संपन्न कराए जाने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं, साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैं कि कार्यों को दिन रात करते हुए युद्ध स्तर पर किया जाए। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कुम्भ मेले के लिए किए जा रहे कार्याें पर संतोष व्यक्त करते हुए मेले के सफल आयोजन के लिए अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर महन्त रविन्द्रपुरी महाराज भी उपस्थित थे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »