PAURI GARHWAL

विद्यालयों की प्रार्थना सभा की वंदना में कुमाऊंनी व गढ़वाली भाषा को मिलेगा महत्व

जिलाधिकारी पौड़ी की नई मुहीम 

पौड़ी: जनपद के विद्यालयों में अब प्रार्थना सभा की वंदना में कुमाऊंनी व गढ़वाली भाषा का महत्व दिया जाएगा। इसके अलावा विद्यालयों में संख्या के आधार पर मॉडल बना कर छात्रों की पहाड़ के वाद्य यंत्रों का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने संबंध में दिशा निर्देश जारी किए हैं।

बुधवार को जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) के कार्य योजना की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रार्थना सभाओं में वंदना में गढ़वाली/कुंमाऊनी भाषा को महत्व दें। स्कूलों में बच्चों की संख्या के आधार पर माडल बनाकर बच्चों को पहाड़ के वाद्य यंत्रों का प्रशिक्षण देकर नवाचार कार्य करें। जिससे गढ़वाली/कुंमाऊनी भाषा व पहाड़ के परंपरागत लोक वाद्य यंत्रो के प्रचार-प्रसार के लिए लोग प्रेरित हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे स्कूलों की सूची उपलब्ध कराएं, जहां किचन गार्डन है।

उन्होंने जनपद में 1-5 तक की कक्षाओं के लिए शुरू की गई गढ़वाली भाषा विषय को भी नए शोध कार्यों में शामिल करने को कहा। डायट के प्रवक्ता डा. महावीर सिंह कलेठा ने प्रेजेंटेंशन के माध्यम से डाइट की वार्षिक कार्ययोजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए फैक्ल्टी ट्रेनिंग, रिसर्च, प्रकाशन, वेबसाईट डेवलपमेंट, राष्ट्रीय संगोष्ठी, वृक्षारोपण, स्काउट गाइड प्रशिक्षण आदि के बारे में बताया। बताया कि शिक्षक संदीप रावत ने गढ़वाली सरस्वती वंदना बनाई है।

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक के.एस. रावत, प्राचार्य डाइट पौड़ी डीएस आर्य, डाइट प्रवक्ता जेएस कठैत, प्रमोद नौडियाल, अर¨वद सिंह, विमल मंमगाई, डा. जेएस पुंडीर, अनुजा मैठाणी, वीपी सेमवाल, एस.एस.रावत, इंद्रमोहन नैथानी, एसडी उनियाल, प्रदीप असवाल, मुकेश काला, गिरीश चन्द्र पुरोहित आदि मौजूद थे।

Dev Bhoomi Media

तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे

Related Articles

Back to top button
Translate »