POLITICS

दिल्ली में फेल आम पार्टी के मुखिया केजरीवाल की गिद्ध दृष्टि अब उत्तराखंड की ओर

उत्तराखण्ड में आम आदमी पार्टी का चुनाव लड़ना औचत्यहीनः त्रिवेंद्र पंवार

देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून । उक्रांद के संरक्षक व पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि में आम पार्टी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा बताती है कि दिल्ली और नागपुर वाले पार्टियों की तरह आम पार्टी का मुखिया केजरीवाल गिद्ध दृष्टि उत्तराखंड की ओर है।
केजरीवाल उत्तराखंड का कितना हितेषी है उनकी सोच विगत पिछले दिल्ली विधानसभा चुनाव में बता चुकी है। दिल्ली प्रदेश में लगभग 36 लाख उत्तराखंडी पहाड़ी लोग रहते है, इनमें से बहुत लोग आम पार्टी में है। किसी भी पहाड़ी को केजरीवाल ने विधानसभा से चुनाव में टिकट तक नही दिया। यानि चुनाव लड़ने के लायक नही समझा। जबकि इसी केजरीवाल ने रेड्डी,ठेली लगाने वाले बिहारी व अन्य लोगो को विधानसभा का टिकट दिया। इससे स्पष्ट होता है कि केजरीवाल पहाड़ियों को काबिल नही समझता एयर देवभूमि में अब गिद्ध दृष्टि बिठाये बैठा है।
उन्होंने कहा दिल्ली दंगो में आप पार्टी का घृणित और कातिलाना चेहरा देखने को मिला । जिसमे इसी केजरीवाल के पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन ने हमारे पहाड़ी नवयुवक दिलबर सिंह नेगी के पहले पाँव काटे और आग के हवाले करके मार दिया। आम पार्टी उत्तराखंडियों की हत्यारी पार्टी है। जिसके नापाक कदम उत्तराखंड में पसार रहे हैं । उत्तराखंडी जनता इसका माकूल जबाब आगामी विधानसभा चुनाव में केजरीवाल को देगी।

Related Articles

Back to top button
Translate »